Health AI: AI बताएगा आपकी हेल्थ से जुड़ी सारी डिटेल, गूगल ने की ये बड़ी डील – भारत संपर्क

0
Health AI: AI बताएगा आपकी हेल्थ से जुड़ी सारी डिटेल, गूगल ने की ये बड़ी डील – भारत संपर्क
Health AI: AI बताएगा आपकी हेल्थ से जुड़ी सारी डिटेल, गूगल ने की ये बड़ी डील

एआई देगा हेल्थ की पूरी जानकारी

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी सुकी ने गूगल क्लाउड के साथ एक नई पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के जरिए सुकी गूगल क्लाउड के वर्टेक्स एआई प्लेटफॉर्म का उपयोग करके पेशेंट समरी और क्यूश्चन आंसर में मदद मिलेगी.

सुकी का मेन एआई सुकी असिस्टेंट कहा है. जो डॉक्टरों को मरीजों के साथ अपनी मुलाकातों को रिकॉर्ड करने और उन्हें डेली आधार पर नोट्स में बदलने की सुविधा देता है, जिससे चिकित्सकों को सारी जानकारी मैन्युअल रूप से लिखने के सिरदर्द से बचने में मदद मिलती है. सुकी ने पार्टनरशिप पर कहा कि गूगल क्लाउड की नई सुविधाओं से सुकी को मरीजों की देखभाल करते समय चिकित्सकों को अधिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. इससे न केवल डॉक्टरों को मदद मिलेगी बल्कि मरीजों का भी समय बचेगा.

क्लीनिकल हिस्ट्री का पूरा ब्यौरा

इस पर सुकी के संस्थापक और सीईओ पुनीत सोनी ने कहा कि हम कभी भी केवल क्लिनिकल डॉक्यूमेंटेशन टूल नहीं बना रहे थे. यह असिस्टेंट आपको डॉक्यूमेंटेशन में मदद कर सकता है, लेकिन वह अन्य काम भी करना शुरू कर सकता है. उदाहरण के लिए, डॉक्टर सुकी के प्लेटफॉर्म का उपयोग कर मरीजों से प्रश्न पूछ सकेंगे और रोगी के क्लीनिकल हिस्ट्री के बारे में जरूरी बातें जान सकेंगे.

ये भी पढ़ें

एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

सुकी के नए समरी फीचर से चिकित्सकों को एक क्लिक पर मरीज की बुनियादी जीवनी संबंधी जानकारी मिल जाएगी. समरी में उसकी उम्र, पुरानी बीमारियां, पिछले नुस्खे और अन्य समस्याओं, के बारे में जानकारी एक क्लिक पर डॉक्टर के सामने होगी. सोनी ने कहा कि सभी डेटा को स्वचालित रूप से एकत्र करने से डॉक्टरों को 15 से 30 मिनट की बचत हो सकती है.

कब से काम करेगा फीचर

कंपनी ने कहा कि सुकी की पेशेंट समरी की सुविधा बुधवार से चुनिंदा चिकित्सकों के समूह के लिए उपलब्ध है और अगले साल की शुरुआत में यह आम तौर पर उपलब्ध होगी. नई Q&A सुविधा भी अगले साल की शुरुआत में आम तौर पर उपलब्ध होगी. सोनी ने कहा कि मेरे लिए यह वास्तव में स्वास्थ्य देखभाल के एआई डिजाइन या एआई-इफिकेशन का एक बड़ा रुझान है. कंपनी ने कहा कि सुकी की तकनीक का इस्तेमाल अमेरिका में 350 स्वास्थ्य प्रणालियों और क्लीनिकों द्वारा किया जाता है, और इस साल स्टार्टअप ने अपने क्लाइंट बेस को तीन गुना बढ़ा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर फिर सवाल, मेलबर्न टेस्ट से पहले इस मुकाबले से हुए … – भारत संपर्क| Laughter Chefs: अब प्रियंका चोपड़ा की बहन भी बनाएंगी खाना, फिर से आपस में… – भारत संपर्क| तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा के कार्यकाल में हुआ बड़ा घोटाला,…- भारत संपर्क| सुशासन सप्ताह का शुभारंभ, 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन…- भारत संपर्क| 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ — भारत संपर्क