एनटीपीसी के खिलाफ अनशन में बैठी महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, तीन…- भारत संपर्क
एनटीपीसी के खिलाफ अनशन में बैठी महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, तीन अस्पताल दाखिल
कोरबा। जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ जमीन देने वाले प्रभावित परिवार के साथ आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन में परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं। प्रभावितों द्वारा अनशन किया जा रहा है। जिसमें भू विस्थापित 44 दिन से अनशन में बैठे हुए हैं। अनशन में बैठे तीन महिलाओं की हालत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। अनशन में बैठी मोंगरा बाई 75 वर्ष, श्याम बाई 65 और गणेशी बाई 52 वर्ष को अस्पताल भेजा गया है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित महिलाओं ने कहा कि परिवार सहित लंबे समय से आंदोलन करने के बाद भी एनटीपीसी प्रबंधन और शासन प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है। उनका कहना है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।