हेल्थ ऑफिसर के सूने घर में चोरी, विदेशी मुद्रा और नकदी पर…- भारत संपर्क


यूनुस मेमन

बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरी की यह वारदात तब हुई जब घर के मालिक ड्यूटी पर थे। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी विदेशी मुद्रा (यूरो) और भारतीय नकदी समेत कुल लगभग 40 हजार रुपये की चोरी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जूना शहर स्थित लखनी देवी मंदिर के सामने रहने वाले शेख नौशाद अहमद स्वास्थ्य विभाग में ब्लॉक विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे वे घर में ताला बंद कर ड्यूटी पर चले गए थे। कुछ ही समय बाद, शाम करीब 5 बजे नीतू मरकाम नामक महिला ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है। सूचना मिलते ही शेख नौशाद तुरंत घर पहुंचे और देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
घर के भीतर जांच करने पर पता चला कि चोर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी फॉरेन करेंसी (यूरो), भारतीय मुद्रा और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं। चोरी गई रकम की कुल कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं क्षेत्रवासियों में भी इस चोरी की घटना के बाद से दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Post Views: 2
