सेहत रहेगी तंदरुस्त, बाजरे से लेकर मक्का तक, सर्दियों में घर पर ही पिस जाएगा हर… – भारत संपर्क

0
सेहत रहेगी तंदरुस्त, बाजरे से लेकर मक्का तक, सर्दियों में घर पर ही पिस जाएगा हर… – भारत संपर्क

आटा चक्की जाने का झंझट खत्म हो जाएगा अगर आप घर पर ही आटा चक्की की मशीन लेकर आ जाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी मशीन घर में कैसे लेकर आ सकते हैं? लेकिन आप अपने घर में ऑटोमेटिक आटा मेकर मशीन लेकर आ सकते हैं. इस मशीन को लाने के बाद आपका बार-बार चक्की पर आटे पिसवाने जाने का खर्च बचेगा. इसमें आप बाजरा, अनाज, बेसन, मक्का, चना दालें और चावल जैसे सभी मिलेट्स मिलाकर आटा तैयार किया जा सकता है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन बताएंगे जिन्हें आप ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

NAVSUKH Automatic Domestic Flour Mill

ये आटा चक्की आपके घर के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. इसके जरिए आप हर महीने का चक्की का खर्च बच सकता है. इस मशीन के साथ आपको कई सारे चीजे मिलती हैं, इसमें मशीन को क्लीन करने के लिए ब्रश मिलती है और कुछ नट्स भी मिलते है.

इस मशीन को घर यूज करना आसान होता है, इसकी वजह से किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी. कंपनी आपको इस पर आपको वारंटी भी ऑफर कर रही है. इस मशीन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 62 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Milan Fully Automatic Domestic Flour Mill

ये फुली ऑटोमैटिक मशीन भी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. ये आपको 8 से 10 किलो का मैटेरियल तैयार कर के दे सकती है. इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 17,499 रुपये में मिल रहे हैं. अगर आप चाहे तो इसे ईएमआई पर भी ले सकते हैं, प्लेटफॉर्म आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है.

Pranami Super Mini Flour Mill

मिनी आटे की चक्की आपको काफी सस्ती मिल रही है. ये कम इलेक्टिसिटी कंज्यूम करती है इस हिसाब से इसे यूज करने पर आपका बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा. ये आपको डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 27 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 10,999 रुपये में मिल रही है. ये एक बार में आपको 5 किलोग्राम का आटा रेडी कर के दे सकता है.

इन आटा चक्की के अलावा भी आपको कई ऑप्शन मिल रहे हैं, जिन्हें आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क| बच्ची को मार-पीटकर खंडहर में छोड़ दिया, दिशा पाटनी की बहन ने बचाई जान, दिल दहला… – भारत संपर्क