WhatsApp पर मिल रहा दिल खुश करने वाला जॉब ऑफर, तो हो जाएं सावधान, लग सकती है… – भारत संपर्क

0
WhatsApp पर मिल रहा दिल खुश करने वाला जॉब ऑफर, तो हो जाएं सावधान, लग सकती है… – भारत संपर्क
WhatsApp पर मिल रहा दिल खुश करने वाला जॉब ऑफर, तो हो जाएं सावधान, लग सकती है लाखों की चपत

वॉट्सऐप स्कैम.Image Credit source: WhatsApp/Bing AI

WhatsApp Recruitment Scam: आजकल वॉट्सऐप पर जॉब ऑफर मिलना आम बात हो गई है. खासकर युवाओं को इंटरनेशनल कंपनियों से अट्रैक्टिव सैलरी के ऑफर मिलते हैं. लेकिन क्या ये ऑफर वाकई सच हैं? क्या इन पर भरोसा किया जा सकता है? ये ऑफर अक्सर बहुत ही आकर्षक होते हैं. इनमें आपको घर से काम करने का मौका, अच्छी सैलरी और कम काम का वादा किया जाता है. ये ऑफर इतने ओरिजनल लगते हैं कि कई लोग इन पर भरोसा कर बैठते हैं.

वॉट्सऐप पर इंटरनेशनल जॉब ऑफर

आपको वॉट्सऐप पर अक्सर इंटरनेशनल कंपनियों से जॉब ऑफर मिलते होंगे. मैसेज करने वाले दावा करते हैं कि वे आपको विदेश में काम करने का मौका देंगे. लेकिन इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस तरह के ऑफर फर्जी होते हैं. इंटरनेशनल जॉब का लालच देकर साइबर क्रिमिनल्स आपको अपने शिकंजे में फंसाने की कोशिश करते हैं.

जॉब ऑफर लेटर लगते हैं असली

ये ठग आपको एकदम असली जैसा लगने वाला जॉब ऑफर लेटर भेजते हैं. इस लेटर में कंपनी का लोगो, एड्रेस और अन्य डिटेल्स होती हैं. लेकिन ये सब फर्जी होता है. जो लोग इनके चंगुल में फंस जाते हैं, उनके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. क्योंकि इस तरह साइबर स्कैम होने का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें

वॉट्सऐप के जॉब स्कैम से कैसे बचें?

आजकल वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम जॉब्स की काफी मांग है. ठग इसी का फायदा उठाते हैं और आपको ऐसे ही जॉब ऑफर देते हैं.

अनजान वॉट्सऐप नंबरों से आने वाले ऑफर पर भरोसा न करें: अगर आपको किसी अनजान नंबर से वॉट्सऐप के जरिएजॉब ऑफर मिलता है तो सावधान हो जाएं.

कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जुटाएं: ऑफर देने वाली कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जुटाएं. आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या ऑनलाइन सर्च करके यह पता लगा सकते हैं कि कंपनी असली है या नहीं.

पैसे देने से पहले सावधान रहें: अगर कोई कंपनी आपसे जॉब के लिए पैसे मांगती है तो सावधान हो जाएं. कोई भी असली कंपनी आपसे जॉब के लिए पैसे नहीं मांगेगी.

अपने दोस्तों और परिवार से सलाह लें: अगर आपको कोई जॉब ऑफर मिलता है तो अपने दोस्तों और परिवार से सलाह लें.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें: अगर आप किसी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो सीधे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें. इसके अलावा ट्रस्टेड जॉब पोर्टल्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर कोई ऑफर बहुत अच्छा लग रहा है तो हो सकता है कि वह फर्जी हो. इसलिए हमेशा सावधान रहें क्योंकि यह साइबरक्राइम हो सकता है. किसी भी ऑफर पर विश्वास करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट अगले…| मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के ‘दो रास्ते’, IPL 2025 का पूरा समीकरण… – भारत संपर्क| क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क| *Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क