Heart Rate Monitor Watch: दिल का हाल बताएंगी ये स्मार्टवॉच, मेडिकल टेस्ट से पहले… – भारत संपर्क

0
Heart Rate Monitor Watch: दिल का हाल बताएंगी ये स्मार्टवॉच, मेडिकल टेस्ट से पहले… – भारत संपर्क
Heart Rate Monitor Watch: दिल का हाल बताएंगी ये स्मार्टवॉच, मेडिकल टेस्ट से पहले करेंगी 'अलर्ट'

हार्ट रेट मॉनिटर वॉच.Image Credit source: Amazon

Fitness Smartwatch Under 2000: अब घड़ियां केवल समय देखने के लिए नहीं है. इन्होंने स्मार्टवॉच का रूप ले लिया है, जो समय दिखाने के अलावा और भी कई काम कर सकती हैं. आपकी हेल्थ और फिटनेस का ध्यान रखने में स्मार्टवॉच अहम रोल निभाती हैं. कई स्मार्टवॉच ऐसी हैं जो आपके दिल पर नजर रखती हैं, और रियल टाइम में जानकारी उपलब्ध कराती हैं. इनमें हार्ट रेट सेंसर होते हैं जो समय पर आपको अलर्ट करते हैं.

अगर आप फिटनेस और खासतौर पर हार्ट रेट मॉनिटर करने के लिए स्मार्टवॉच खरीदाना चाहते हैं, तो मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे. यहां हम आपको 2,000 रुपये से सस्ती पांच स्मार्टवॉच बता रहे हैं. इनके हार्ट रेट सेंसर आपके दिल का हाल बताने में आपकी मदद करेंगे. मेडिकल टेस्ट कराने से पहले ही आपको हार्ट से जुड़ी डिटेल्स पता चल जाएंगी.

2 हजार से कम में आने वाली 5 स्मार्टवॉच

हार्ट रेट सेंसर से लैस 5 स्मार्टवॉच की डेटिल्स यहां पढ़ें. इन्हें आप अमेजन से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

boAt Wave Lite Smart Watch: बोट की स्मार्टवॉच 1.69 इंच HD फुल टच डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें हार्ट रेट और SpO2 लेवल मॉनिटर फीचर्स मिलेंगे. स्मार्टवॉच की कीमत 6,990 रुपये है, लेकिन ये आपको केवल 1,999 रुपये में मिल जाएगी.

Gionee STYLFIT GSW11 Smartwatch: इस स्मार्टवॉच में 1.8 इंच बड़ी IPS कर्व्ड स्क्रीन मिलती है. इसमें आपको हार्ट रेट सेंसर, ब्रीद रेट, स्पोर्ट्स और एक्टिविटी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. स्टाइलफिट स्मार्टवॉच को आप 6,499 रुपये के बजाय 1,372 रुपये में खरीद सकते हैं.

Fire-Boltt Phoenix Pro: फायर बोल्ट फॉनिक्स प्रो वॉच में 1.39 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है. इसमें AI वॉइस असिस्टेंट, हार्ट रेट सेंसर, 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, SpO2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. 11,999 रुपये की वॉच सिर्फ 1,349 रुपये में मिल रही है.

Noise ColorFit Quad Call: नॉइज की स्मार्टवॉच ममें 160 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ, 100 स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट सेंसर, 1.81 इंच का TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं. Noisefit ऐप के साथ भी कनेक्ट होने वाली वॉच 5,999 रुपये की है, लेकिन ये मात्र 1,299 रुपये में मिल जाएगी.

pTron Force X12S Bluetooth Calling Smartwatch: ये स्मार्टवॉच 1.85 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2, वॉच फेस, 5 दिन की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स हैं. इसे आप 4,599 रुपये की जगह केवल 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…