दिल के आकार का चेहरा, सींग जैसे कान… गाजीपुर में मिला दुर्लभ प्रजाति का उ… – भारत संपर्क

0
दिल के आकार का चेहरा, सींग जैसे कान… गाजीपुर में मिला दुर्लभ प्रजाति का उ… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के शादियाबाद इलाके में एक व्यक्ति के छत पर एक दुर्लभ प्रजाति का मूर्छित अवस्था में उल्लू मिला. जिसकी जानकारी के बाद परिवार के लोगों ने उसे गर्म कपड़े में लपेट कर रखा. इसके बाद वह एक-दो दिनों में खाने पीने लगा, लेकिन एक सप्ताह बाद भी वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था. इसके बाद परिवार के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी और वन विभाग के अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. अधिकारियों की बात माने तो बोर्न उल्लू को पवित्र माना जाता है. स्वभाव से यह काफी शर्मिला और शांत होता है और इसकी आवाज सामान्य उल्लू की तरह नहीं होती है.
शादियाबाद कस्बा के रहने वाले इब्राहिम सिद्दीकी की छत पर एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू मिला है. जिसका चेहरा दिल के आकार का था. मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ मिला था. परिवार के लोगों ने जब उल्लू को देखा तो उन्हें लगा कि उसे ठंड लगी हुई है. जिसके कारण उसे गर्म कपड़े से लपेटकर रखा. जिसके एक दो दिन बाद उल्लू खाने पीने लगा.
वन विभाग को सौंपा
एक सप्ताह बीतने के बाद भी अपने पैरो पर खड़ा नहीं हो पा रहा था. इसके बाद इसकी जानकारी जखनिया बंद रेंज के अधिकारियों को दिया गया. ताकि उल्लू का सही तरीके से उपचार हो सके. सोमवार को परिवार के लोगों ने दुर्लभ उल्लू को वन कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया. दुर्लभ उल्लू घर के छोटे बच्चो से घुल मिल गया था. उल्लू को वन विभाग को सौंप दिया गया. वन दरोगा राजकिशोर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद इसे कार्यालय पर लाया गया. पशु चिकित्सक की देख-रेख में उसका उपचार किया जाएगा. देखने में यह किसी दुर्लभ प्रजाति का लग रहा है.
ये हैं विशेषता
उन्होंने बताया कि इस उल्लू की विशेषता है कि ये अन्य प्रकार के उल्लुओं से अलग है. इसके लंबे पैर, लंबे ताल और छोटी, आंखें हैं. इसके अलावा, इसमें एक लंबी विंग अवधि होती है, और एक छोटी पूंछ जो कुछ हद तक एक वर्ग की तरह दिखाई देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक रामसाय पैंकरा की बिजली…- भारत संपर्क| पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क| 5 इंसानों को बनाया था शिकार… आखिरकार पीलीभीत में पकड़ी गई आदमखोर बाघिन, प… – भारत संपर्क| बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, टोटल 7.24 करोड़ मतदाता, 65 लाख नाम हटाए…| Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क