तपती धूप, लू का खतरा… 4 दिन UP सहित 12 राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट |…

0
तपती धूप, लू का खतरा… 4 दिन UP सहित 12 राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट |…
तपती धूप, लू का खतरा... 4 दिन UP सहित 12 राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट

उत्तर भारत के कई राज्यों में चल रही हीटवेव

बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने देश के एक दर्जन राज्यों के लिए लू (Heatwave) का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है. ऐसे में लोगों के लिए खतरा हो सकता है. लोकसभा चुनाव के बीच मौसम विभाग का ये हीटवेव अलर्ट चुनाव आयोग के लिए भी चिंता का विषय है. ऐसे में मौसम विभाग ने चुनाव आयोग के लिए विशेष बुलेटिन जारी कर एडवाइजरी भी जारी की है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश समेत 12 राज्यों में लोगों के लिए अगले 4 दिन बहुत मुश्किल होने वाले हैं. इन राज्यों में बढ़ती गर्मी के साथ तापमान औसत से 6 डिग्री तक ऊपर जा सकता है. ऐसे में लू चलने के कारण लोगों पर हीट स्ट्रोक का खतरा बहुत बढ़ जाता है. 26 अप्रैल को 88 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होना है. इनमें से ज्यादातर सीटें हीटवेव जोन में हैं, जो एक चिंताजनक स्थिति है.

ये भी पढ़ें

इन राज्यों में चलेगी भीषण लू

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में यूपी, बिहार, झारखंड, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तापमान में काफी बढ़ोतरी रहेगी. इस दौरान दिन के समय में भीषण लू चलेगी. इसलिए लोगों का घर से बाहर निकलने में थोड़ा सचेत रहना होगा और सावधानी भी बरतनी होगी.

हीट स्ट्रोक का खतरा ज्यादा

ऐसी स्थिति में इन तमाम राज्यों के लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि लू के कारण हीट स्ट्रोक उनके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. ऐसे में घर से निकलने से पहले बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.

चुनाव आयोग के सामने चुनौती

देश के अधिकतर राज्यों में बढ़ती गर्मी की स्थिति बेहद चिंताजनक है. ऐसे में चुनाव आयोग के सामने भी बड़ी चुनौती है. हीट वेव के अलर्ट के बीच चुनाव आयोग कैसे ज्यादा से ज्यादा वोटरों को वोटिंग बूथ तक ला पाते हैं. ये बड़ा सवाल है. भीषण गर्मी के बीच स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकारें ज्यादा वोटिंग परसेंटेज को लेकर जरूरी कदम भी उठा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क