UP में जानलेवा हुई लू, 24 घंटे में 81 लोगों की गई जान; अकेले कानपुर में 13 … – भारत संपर्क

0
UP में जानलेवा हुई लू, 24 घंटे में 81 लोगों की गई जान; अकेले कानपुर में 13 … – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश में आसमान से बरस रही आग अब जानलेवा हो चुकी है. बीते 24 घंटे में हीटवेव की चपेट में आने से अलग-अलग जिलों में कुल 81 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अस्पताल में भर्ती हैं. भीषण गर्मी में हीटस्ट्रोक के मामले में जून महीने में काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. बेडों की संख्या को देखते हुए जिन मरीजों की हालत गंभीर दिख रही है, उन्हें ही केवल भर्ती किया जा रहा है. वहीं जिन मरीजों की हालत थोड़ा-बहुत स्थिर दिख रही है, उनको दवा देकर घर भेज दिया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ अकेले कानपुर में लू से 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं फतेहपुर में 12, चित्रकूट में नौ, उन्नाव में छह, बांदा में चार, उरई में छह, इटावा व बरेली में एक-एक, प्रयागराज और कौशांबी जिले में एक-एक और प्रतापगढ़ में चार लोगों की मौत लू से हुई है. वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, बलिया, सोनभद्र में कुल 23 लोगों की जान गई. मौसम विभाग के अनुसार, अभी अगले चार दिनों तक राहत के कोई आसार नहीं हैं. ज्यादातर जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
भीषण लू का मौसम कानपुर समेत पूरे गंगा-यमुना के मैदान को झुलस रहा है. कानपुर में में ड्यूटी के दौरान भीषण गर्मी के चलते एक हेड कांस्टेबल गश खाकर गिर पड़ा. साथ में मौजूद दारोगा उसे अस्पताल ले जाने के बजाय उसका वीडियो बनाता रहा. जब लोगों ने विरोध किया, तब हेड कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खबर अपडेट की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क