कुसमुंडा खदान की नहीं थमी हैवी ब्लास्टिंग, आंगनबाड़ी की छत…- भारत संपर्क
कुसमुंडा खदान की नहीं थमी हैवी ब्लास्टिंग, आंगनबाड़ी की छत गिरी
कोरबा – जिले की कुसमुंडा खदान में इन दिनों कोल
उत्पादन लक्ष्य को पूर्ण करने लगातार हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। ऐसे में खदान के नजदीक बसे गांवों के घरों के साथ साथ सरकारी भवन भी जर्जर हो रहे हैं। लोगों में भय का माहौल है। कुसमुंडा खदान के बेहद नजदीक ग्राम सोनपुरी के ग्रामीणों ने बताया की यहां का आंगनबाड़ी भवन बेहद जर्जर हो गया है, जिसमें किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा और आए दिन हैवी ब्लास्टिंग की वजह से आंगनबाड़ी का छत भी टूट चुका है। जिसमें बच्चों को भी बैठने से डर लगता है। प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने की वजह से कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।
बॉक्स
कुसमुंडा खदान में हैवी ब्लास्टिंग से जानमाल की सुरक्षा खतरे में-जयसिंह
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कुसमुंडा खदान में हैवी ब्लास्टिंग पर जनहित में अंकुश लगाने एसईसीएल के सीएमडी को पत्र लिखा है। साथ ही यह पत्र कलेक्टर अजीत वसंत, राज्य शासन के प्रमुख सचिव, उद्योग विभाग के सचिव को भी प्रेषित किया है।अग्रवाल ने पत्र में बताया है कि कुसमुंडा खदान में हैवी ब्लास्टिंग से प्रभावित गांवों के लोगों की जानमाल की सुरक्षा खतरे में है। खदान प्रभावित इलाका ग्रामीण क्षेत्र है और यहां हैवी ब्लास्टिंग के कारण क्षति पहुंंच रही है। किसी तरह की अप्रिय वारदात घटित न हो इसके लिए माइंस के निकटवर्ती बसाहट व गांवों में प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए एसईसीएल प्रबंधन के साथ शासन-प्रशासन ठोस रणनीति तैयार करे।