ताबड़तोड़ गोलियां बरसी और फिको जमीन पर… स्लोवाकिया के PM पर कैसे हुआ हमला? |… – भारत संपर्क

0
ताबड़तोड़ गोलियां बरसी और फिको जमीन पर… स्लोवाकिया के PM पर कैसे हुआ हमला? |… – भारत संपर्क
ताबड़तोड़ गोलियां बरसी और फिको जमीन पर... स्लोवाकिया के PM पर कैसे हुआ हमला?

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर चली गोलियां.

स्लोवाक के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. सीने और पेट में कई गोली लगने से उन्हें जानलेवा चोटें आईं हैं. 59 साल के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको चार पर इस पद को संभाल चुके हैं. पिछले साल आम चुनाव जीतने के बाद वो अपनी स्मर-एसडी पार्टी के साथ सत्ता में वापस आए. जिस समय गोलीबारी की घटना हुई पीएम फिको एक सरकारी बैठक की अध्यक्षता के लिए हैंडलोवा शहर पहुंचे थे. बैठक के बाद गोलियां चलाई गईं.

फीको के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा गया, “रॉबर्ट फीको पर हत्या का प्रयास किया गया था. उन्हें कई बार गोली मारी गई. इस समय उनकी हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है.”

मौके पर क्या दिखा ?

जिस समय ये घटना हुई वहां डेनिक एन के पत्रकार डैनियल व्राज़्दा मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मौके पर चार गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी थी जिसके बाद फिको को जमीन पर गिर पड़े. उन्हें आनन-फानन में ले जाया गया. एएफपीटीवी द्वारा प्राप्त वीडियो फुटेज में दो गार्ड फिको को अपनी बाहों से पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दिए, जबकि अन्य गार्डों ने एक काले रंग की मर्सिडीज लिमोजिन के दरवाजे खोल दिए, जो तेजी से आगे बढ़ रही थ.

गोली चलाने वाला गिरफ्तार

वहीं, सुरक्षा कर्मियों ने जींस पहने एक व्यक्ति को पकड़ लिया जो हथकड़ी पहने हुए जमीन पर पड़ा हुआ था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिको को बाद में एक हेलीकॉप्टर द्वारा बंस्का बिस्ट्रिका के अस्पताल ले जाया गया है. स्लोवाक राष्ट्रपति जुजाना कैपुतोवा ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर हमले पर दुख व्यक्त किया और इसे “क्रूर और लापरवाह हमला” बताया. फिको के करीबी सहयोगी, पीटर पेलेग्रिनी, जो जून में कैपुतोवा के उत्तराधिकारी बनने वाले हैं, ने भी “हत्या के प्रयास” की निंदा की है.

विश्व नेताओं की आई प्रतिक्रियाएं

यूरोपीय संघ के प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, “हिंसा के ऐसे कृत्यों का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है. यह लोकतंत्र को कमजोर करता है, जो हमारा सबसे कीमती साझा हित है. मेरी संवेदनाएं पीएम फिको, उनके परिवार के साथ हैं.” इसके अलावा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा “यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए कि हिंसा किसी भी देश, रूप या क्षेत्र में आदर्श न बन जाए।” रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गोलीबारी को “जघन्य अपराध” बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क