*बारातियों से गुंडागर्दी करना पड़ा भारी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया…- भारत संपर्क

0
*बारातियों से गुंडागर्दी करना पड़ा भारी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। दिनांक 27.04.25को प्रार्थी विजय डोम उम्र 38 वर्ष निवासी बालझार डोम पारा थाना पत्थलगांव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.04.25 की रात्रि करीबन 09.00 बजे के आसपास उसके दोनों पुत्र क्रमशः राम डोम व लक्ष्मण डोम, अपने साथियों के साथ बराती होकर शादी नाचने ग्राम पंडरीपानी , दर्रा पारा, थाना पत्थलगांव आए हुए थे, इसी दौरान ग्राम पंडरीपानी दर्रापारा का लड़का, जामवंत चौहान , अपने साथियों के साथ मिलकर, प्रार्थी के दोनो पुत्रों राम डोम, लक्ष्मण डोम, तथा उसके साथियों के साथ, लड़की बाजी का आरोप लगाते हुए वाद विवाद करते हुए, गंदी गालियां देकर, आरोपी जामवंत व उसके साथी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, जिससे कि राम डोम के पूरे बदन तथा लक्ष्मण डोम के गले में चोट लगा है।
रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा296,115(2) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। पुलिस के द्वारा दोनों पीड़ितों का डॉक्टर से मुलाहिजा कराकर, इलाज करवाया गया है।
विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में दो आरोपियों क्रमशः 1जामुवंत चौहान, उम्र 19वर्ष।
2.मनोहर चौहान, उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी पंडरीपानी दर्रा पारा को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपियों क्रमशः 1.जामुवंत चौहान, उम्र 19वर्ष।
2.मनोहर चौहान, उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी पंडरीपानी दर्रा पारा को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है, अग्रिम कार्यवाही जारी है।
मामले की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक श्री विनीत पांडे, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक, आरक्षक आशीषन टोप्पो व वीरेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
*➡️मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुंडा गर्दी किसी भी हालात में बर्दास्त नहीं की जावेगी, ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सतत निगाह है, जो भी गुंडा गर्दी करेगा, कानून उसे सबक सिखाएगी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले में कलेक्टर ने नापतौल विभाग के सहायक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री घोषणा के 1.71 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की राशि को मिली…- भारत संपर्क| Viral: मजे से नहा रहे थे नन्हे बाघ, बाघिन यूं दे रही थी पहरा; वीडियो देख मंत्रमुग्ध…| Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल,… – भारत संपर्क| लड़कियों को मिलता था नेता और बिजनेसमैन को फंसाने का ठेका! पैसों के लिए लगात… – भारत संपर्क