राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश, दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट, जानें हिमाचल-उत्तरा… – भारत संपर्क

0
राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश, दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट, जानें हिमाचल-उत्तरा… – भारत संपर्क

भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न. (फाइल फोटो)

अगले 24 घंटे के अंदर गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. यह स्थिति विदर्भ क्षेत्र के ऊपर मजबूती से बने निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से है. इसकी वजह से मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलावा कई अन्य राज्यों में हल्की बारिश के आसार है. पहाड़ी राज्यों में आज एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में हालात खराब हो सकते हैं.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक सभी राज्यों में वहां के हालात के हिसाब से अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, कोंकण और गोवा, कर्नाटक, केरल तथा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश के आसार बन रहे हैं.
हिमाचल उत्तराखंड में भूस्खलन
मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से हिमाचल प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 78 सड़कें पहले से ही बंद हैं.मंगलवार की शाम को भी राजधानी शिमला में भारी बारिश हुई. इस दौरान भूस्खलन भी हुआ. आज एक बार फिर से राज्य में आंधी, पानी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए राज्य में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. उधर, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार की रात में लगातार तीन घंटे बारिश हुई. यही नहीं, वरुणावत पर्वत पर भूस्खलन भी हुआ.इसकी वजह से पत्थर और मलबा गिरकर मस्जिद मोहल्ला, जल संस्थान कालोनी और गोफियारा क्षेत्र में फैल गया.
ये भी पढ़ें

अगले तीन दिनों तक होगी बारिश
हालात को देखते हुए लोग अपने घरों को छोड़ कर जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. इसी प्रकार दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा आज नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. इसी प्रकार बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया है कि इस पूरे हफ्ते इन राज्यों में मानसून मेहरबान बना रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप की नाक के नीच चीन में खड़ा हो गया अमेरिकी चीप का करोड़ो कारोबार, क्या है… – भारत संपर्क| दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क