सऊदी अरब में भारी बारिश, हर ओर फैली तबाही | Saudi arab madina flood heavy rain issued… – भारत संपर्क

0
सऊदी अरब में भारी बारिश, हर ओर फैली तबाही | Saudi arab madina flood heavy rain issued… – भारत संपर्क
सऊदी अरब में भारी बारिश, हर ओर फैली तबाही

सऊदी अरब में भारी बारिश

सऊदी अरब में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश ने देश भर में तबाही मचा दी है. ऐसा ही मंजर कुछ समय पहले दुबई में देखने को मिला था. सऊदी में इस बारिश की वजह से सबसे ज्यादा अल-उला और अल-मदीना प्रांतों में प्रभाव नजर आया है. मौसम विभाग की तरफ से हाई अलर्ट भी जारी किया गया है, इसके साथ ही देशभर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. राज्यों के कई रास्ते जलमग्न हो गए है जिससे लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

30 अप्रैल से सऊदी अरब में हुई तेज बारिश और तूफान आने की वजह से कई प्रांतों में बाढ़ की स्थिति हो गई है. इसमें प्रभावित प्रांतों में अल-उला और अल-मदीना हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सऊदी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें सड़कों पर भरे पानी, यातायात में रुकावट, पानी के बीच फंसी गाड़ियां और अन्य नजारा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

अल-उला और अल-मदीना, अल-मस्जिद अल-नबवी का घर है, जो कि इस्लाम का सबसे पवित्र स्थल है. मस्जिद-ए-नबवी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मस्जिद के अंदर तेज बारिश को देखा जा सकता है. इससे पहले साल 2022 में सऊदी अरब के जेद्दा में इस तरह की तबाही देखने को मिली थी,जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने लोगों को सावधानी बरतने और जरूरत होने पर ही घर से निकलने की अपील की है. सड़कों पर पानी भरे होने के कारण राज्य में कई रास्तों पर यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया है. मदीना क्षेत्र में अल ईस गवर्नरेट में मुख्य तौर पर ज्यादा बारिश हुई है, जिसमें कई चट्टानें और घाटियां बह गई हैं.

मौसम विभाग ने कियी रेड अलर्ट जारी

शक्तिशाली मूसलाधार बारिश की वजह से बुनियादी ढांचों को काफी नुकसान पहुंचा है. जलमग्न रास्तों पर गाड़ियां फंसी हुई है. मस्जिद-ए-नबवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग तेज बारिश का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस बारिश में इबादत करते और दुआ मांगते नजर आ रहे हैं. सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मक्का प्रांत में चेतावनी जारी की, इस चेतावनी में बताया गया है कि बारिश और तुफान की बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान सेंटर मदीना में हो रही इस बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी कर दिया है. राज्यों में स्थिति को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में लोगों को प्रवेश न करने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क