Heavy smell spread in cape town 19000 cattle were in the ship | 19000 गायों को लेकर… – भारत संपर्क


प्रतीकात्मक तस्वीर
दक्षिण अफ्रीका में एक शहर है केप टाउन. वैसे तो यह दुनिया भर के पर्यटकों के लिए यह एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है, इसलिए इसे लगातार सात वर्षों से दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर चुना गया. लेकिन फिलहाल यहां के लोग भारी बदबू से परेशान हैं. जिसकी वजह है बंदरगाह पर खड़ा एक जहाज, वो जहाज जिसमें ब्राजील से इराक तक 19,000 गायों को ले जाया जा रहा है.
इस शहर के लोग अचानक फैली इस भारी बदबू से परेशान हैं. बंदरगाह के आसपास रहने वाले लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. स्थानीय लोगों के रोजमर्रा कामों पर इसका असर पड़ रहा है. भारी बदबू के कारण लोग घर से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं.
गंदी बदबू फैलने के बाद शुरू हुई जांच
गंदी बदबू फैलने के बाद केप टाउन में अधिकारियों ने सोमवार को एक जांच शुरू की और रिसाव के लिए सीवेज सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. पर्यावरणीय स्वास्थ्य टीम के सक्रिय होने के पता चला कि ब्राजील से इराक तक 19,000 जीवित मवेशियों को ले जाने वाला एक जहाज बंदरगाह पर खड़ा है. जिसके बाद मेयर कार्यालय कमेटी के सदस्य जाहिद बदरूदीन ने एक्स पर लिखा कि शहर के कुछ हिस्सों में फैली इस गंध का स्रोत मवेशियों से भरा हुआ जहाज है.
ये भी पढ़ें
आठ गायों को मारा गया
दक्षिण अफ्रीका में हो रही जानवरों के प्रति क्रूरता को रोकने लिए सोसायटी की राष्ट्रीय परिषद ने के लिए जहाज पर एक पशु चिकित्सा के सलाहकार को भेजा. जहाज में जीवित मवेशियों के साथ कुछ मृत, बीमार और घायल मवेशी भी पाए गए. परिषद ने कहा कि आठ गायों को अमानवीय तरीके से मार दिया गया. हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया कि कितने मवेशी मृत पाए गए.
पशु कल्याण समूह कर रहे आलोचना
समुद्र के रास्ते जीवित जानवरों के निर्यात को रोकने के लिए कई संगठन लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं. पशु कल्याण संगठनों का मानना है कि पानी के रास्ते से जीवित जानवरों का व्यापार करना मानवता के अनुरूप नहीं है. यात्रा के दौरान मवेशियों के मल और मूत्र का संचय करना बेहद खतरनाक और जानलेवा है. न्यूजीलैंड ने पिछले वर्ष 30 अप्रैल को समुद्र के रास्ते से जीवित जानवरों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था.