हाइट 3 फुट, डिग्री MBBS की, जानें गणेश बरैया कैसे बने डाॅक्टर | success story of…

0
हाइट 3 फुट, डिग्री MBBS की, जानें गणेश बरैया कैसे बने डाॅक्टर | success story of…
हाइट 3 फुट, डिग्री MBBS की, जानें गणेश बरैया कैसे बने डाॅक्टर

अभी डाॅ. गणेश इंटर्नशिप कर रहे हैं.Image Credit source: PTI

गुजरात के भावनगर निवासी गणेश बरैया इन दिनों अपनी हाइट और डिग्री को लेकर चर्चा में हैं. एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर गणेश इन दिनों भावनगर के सर टी जनरल अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे हैं. उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज, भावनगर से ही अपनी MBBS की डिग्री पूरी की है. यहां तक का उनका सफर आसान नहीं रहा. एमबीबीएस दाखिले को लेकर उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. आइए जानते हैं कि उन्हें एडमिशन कैसे मिला.

गणेश बरैया शुरू से ही डाॅक्टर बनना चाहते थे और 2018 में उन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास की. उनकी लंबाई मात्र तीन फुट है, जिस कारण मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने उन्हें एमबीबीएस में एडमिशन देने से मना कर दिया था. एमसीआई ने यह कहते हुए दाखिला देने से मना कर दिया था कि उनकी हाइट बहुत कम है और वह इमरजेंसी मामले को हैंडल नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें – मां करती है सिलाई का काम, बेटी बनी Police में ASI

MCI के खिलाफ हाईकोर्ट गए गणेश

गणेश MCI के इस फैसले के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट गए और याचिका दायर की, लेकिन वह केस हार गए. उनका डाॅक्टर बनने का सपना धीरे-धीरे अब टूटने लगा था, लेकिन गणेश ने हार नहीं मानी. उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. अक्टूबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने गणेश के हक में फैसला सुनाया और कहा कि कम हाइट होने के बाद भी वह मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं और दाखिला लें सकते हैं.

2019 में मिला एडमिशन

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज, भावनगर में उन्हें 1 अगस्त 2019 में एमबीबीएस में एडमिशन मिला और इस तरह तमाम मुश्किलों के बाद उनकी मेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई. 23 वर्षीय गणेश बरैया की अब एमबीबीएस की डिग्री पूरी हो गई है और मौजूदा समय में वह इंटर्नशिप कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह आगे नीट पीजी की परीक्षा देंगे और मेडिकल क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AC Tips: स्विच या रिमोट? एसी बंद करते वक्त 1 गलती से हो सकते हैं ये 4 बड़े… – भारत संपर्क| शराब ने ली दो जानें, पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी कर ली…- भारत संपर्क| संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| इससे अच्छा पागलखाने…सलमान खान के बिग बॉस का मिला ऑफर, कुणाल कामरा ने दिया ये… – भारत संपर्क| *स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोकड़ा में प्रवेश प्रारंभ, शिक्षक…- भारत संपर्क