केन्या में हेलीकॉप्टर क्रैश, आर्मी चीफ समेत 9 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख |… – भारत संपर्क

0
केन्या में हेलीकॉप्टर क्रैश, आर्मी चीफ समेत 9 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख |… – भारत संपर्क
केन्या में हेलीकॉप्टर क्रैश, आर्मी चीफ समेत 9 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख

केन्या के सैन्य प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओगोला.

केन्या के सैन्य प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओगोला की गुरुवार को देश के पश्चिमी हिस्से में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने बताया कि जनरल फ्रांसिस ओगोला और सेना के नौ अन्य सदस्य एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए. उन्होंने आगे कहा कि दुर्घटना में दो लोग बच गए. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण निर्धारित करने के लिए जांचकर्ताओं की एक टीम को एल्गेयो मराकवेट काउंटी में घटनास्थल पर भेजा गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विलियम रूटो ने कहा कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों का दौरा करने और स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद, केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई. रुटो ने कहा कि केन्या रक्षा बलों के प्रमुख कमांडर के रूप में यह एक बेहद दुखद क्षण है. साथ ही यह पूरे देश के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है.

उन्होंने कहा कि हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है. हमने वीर अधिकारियों, सैनिकों और महिलाओं को भी खो दिया है. उन्होंने घोषणा की कि केन्या तीन दिनों का शोक मनाएगा.

जनरल ओगोला अपनी सेवा के दौरान मरने वाले पहले केन्याई सैन्य प्रमुख हैं, सीएनएन ने राज्य प्रसारक केन्या ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (केबीसी) का हवाला देते हुए बताया. केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वे दूसरे लेफ्टिनेंट बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क