पत्रकारों को वितरित किए गए हेलमेट, समाज को दिया जागरूकता…- भारत संपर्क

0
पत्रकारों को वितरित किए गए हेलमेट, समाज को दिया जागरूकता…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित बिलासा गुड़ी परिसर में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए शहर के पत्रकारों को हेलमेट वितरित किए। यह कदम न केवल पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया, बल्कि इसके माध्यम से समाज में हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने के कारण 60% मामलों में लोगों की जान चली जाती है। हेलमेट सिर को चोट से बचाने का सबसे प्रभावी साधन है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे दिए गए हेलमेट का नियमित रूप से उपयोग करें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार समाज में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं और उनका यह कदम समाज में सकारात्मक प्रभाव डालेगा। हेलमेट वितरण की शुरुआत बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली से की गई।अध्यक्ष की मांग पर एसपी रजनेश सिंह ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में शहर के सभी पत्रकारों को हेलमेट प्रदान किया जाएगा। पहले चरण में शुक्रवार को 100 पत्रकारों को हेलमेट वितरित किए गए। एसपी ने बताया कि जनवरी का पूरा माह सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मनाया जा रहा है। अभियान के पहले दो सप्ताह में ट्रैफिक इंजीनियरिंग, जागरूकता और यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू किया गया। अब हेलमेट वितरण के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। साथ ही, बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि हेलमेट न केवल दुर्घटनाओं से बचाव करता है, बल्कि यह जीवन को सुरक्षित रखने का भी माध्यम है। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क