बोर्ड परीक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी- भारत संपर्क
बोर्ड परीक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
कोरबा। हाई व हायर सेकंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा के साथ ही छात्र-छात्राओं, पालकों व शिक्षकों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान माध्यमिक शिक्षा मंडल के टोल फ्री नंबर से प्राप्त किया जा सकता है। मंडल के उप सचिव ने सभी केंद्राध्यक्षों को भी इसकी जानकारी सार्वजनिक करने के िलए कहा है। उन्होंने बताया िक माध्यमिक शिक्षा मंडल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर रविवार और अवकाश के दिनों छोड़कर सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। हेल्प लाइन 2024 के नाम से जारी यह सुविधा 22 फरवरी से 22 मार्च तक के लिए ओपन की गई है।