इतने करोड़ के मालिक हैं हेमंत सोरेन, खरीद रखी है पोस्ट ऑफिस और LIC की ये पॉलिसी |…

0
इतने करोड़ के मालिक हैं हेमंत सोरेन, खरीद रखी है पोस्ट ऑफिस और LIC की ये पॉलिसी |…
इतने करोड़ के मालिक हैं हेमंत सोरेन, खरीद रखी है पोस्ट ऑफिस और LIC की ये पॉलिसी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

प्रवर्तन निदेशालय(ED) की मनी लॉन्ड्रिंग जांच का सामना कर रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में सोरेन के खिलाफ जांच कर रही है. आइए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता की कुल संपत्ति पर एक नजर डालते हैं. 2019 चुनाव से पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा सौंपा है. उसके मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करोड़ों में है. MyNeta.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, झामुमो नेता और शिबू सोरेन के बेटे के पास कुल 8,51,74,195 रुपए की संपत्ति है.

यहां किया है निवेश

हेमंत सोरेन ने 2019 में अपनी कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपए बताई थी. उनके बैंक खातों में लगभग 25 लाख रुपए जमा हैं. सोरेन और उनकी पत्नी के पास लगभग 7,24,612 रुपए के शेयर, बांड और डिबेंचर हैं. झामुमो नेता ने 26,81,589 रुपए की डाकघर योजनाओं को भी चुना और जीवन बीमा निगम और आईसीआईसीआई की योजनाओं में 70,05,638 रुपए का निवेश किया. झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी हलफनामे में 2,84,220 रुपए की देनदारी घोषित की. उन्होंने 2018-19 में अपनी व्यक्तिगत आय 13.37 लाख रुपए घोषित की. 2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, हेमंत सोरेन के पास एक टाटा सफारी कार है, जिसे उन्होंने 13 लाख रुपए में खरीदा था और एक हैचबैक कार है. सोरेन की पत्नी के नाम पर पंजीकृत मारुति सियाज कार है.

ये भी पढ़ें

एक भी ग्राम नहीं है सोना

झामुमो नेता के नाम पर कोई सोने या चांदी की वस्तु नहीं है. हलफनामे के अनुसार, सोरेन की पत्नी कल्पना के पास 24 लाख रुपए मूल्य का 655 ग्राम सोना और 9 लाख रुपए से अधिक मूल्य की लगभग 20 किलोग्राम चांदी है. उनके पास 55,000 रुपए की एक राइफल भी है. झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री के पास बोकारो और अंगारा रांची में 22 लाख रुपए के दो भूखंड हैं. उनके नाम पर बोकारो में 75 लाख रुपए का एक घर और 19 लाख रुपए की अन्य संपत्तियां भी हैं. हलफनामे में बताया गया है कि सोरेन की पत्नी के पास 4,87,00,000 रुपए की तीन व्यावसायिक इमारतें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क