नेशनल हाईवे के पास 49 हाथियों का झुंड फिर पहुंचा- भारत संपर्क

0

नेशनल हाईवे के पास 49 हाथियों का झुंड फिर पहुंचा

कोरबा। रविवार की दोपहर को कांपानवापारा के निकट 49 हाथियों का झुंड नेशनल हाईवे के पास पहुंच गया। 15 मिनट तक मार्ग में आवागमन बाधित रहा। मौके पर निगरानी कर रहे वन कर्मियों ने वापस जंगल की ओर खदेड़ा।कांपा नवापारा के पास हाथियों ने दल ने पिछले डेढ़ माह से डेरा डाल रखा है। दल के लिए अनुकूल वातावरण के साथ चारा व पानी की सुविधा होने से हाथी यहां लंबे समय से टिके हैं। यह स्थान नेशनल हाईवे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। यही वजह है कि मार्ग से हाथी पार होते रहते हैं। रविवार की दोपहर दो बजे हाइवे में वाहनों का आवागमन हाथियों के सडक़ पार होने तक रूक गया। वन कर्मियों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हुई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…