इधर Facebook और Instagram हुए डाउन, उधर इतना गिर गया मार्क…- भारत संपर्क

0
इधर Facebook और Instagram हुए डाउन, उधर इतना गिर गया मार्क…- भारत संपर्क
इधर Facebook और Instagram हुए डाउन, उधर इतना गिर गया मार्क जुकरबर्ग की Meta का शेयर

Facebook-Instagram डाउन होने के बाद गिरे शेयर

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक मेटा के शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है. भारत समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने की खबरें आना क्या शुरू हुईं, अमेरिकी शेयर बाजार में मेटा प्लेटफॉर्म्स का शेयर प्राइस भी गिरना शुरू हो गया. इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत मेटा प्लेटफॉर्म्स थ्रेड्स और व्हाट्सऐप की भी मालिक है.

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फेसबुक और इंस्टाग्राम करीब 2 घंटे डाउन रहे. ये समय लगभग अमेरिका के शेयर बाजार खुलने के समय के साथ ही मैच हुआ. इसका नतीजा ये हुआ कि अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक पर मेटा का शेयर खुला ही गिरावट के रुख के साथ.

टूटकर खुला मेटा का शेयर

बीते दिन मेटा का शेयर 498.19 डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. जब नैस्डैक में कारोबार शुरू हुआ, तब इसके शेयर प्राइस में गिरावट का रुख देखा गया और ये 494 डॉलर के भाव पर खुला. जैसे-जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने की खबर फैलनी शुरू हुई, मेटा प्लेटफॉर्म्स का शेयर अमेरिका के समयानुसार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर 488 डॉलर के भाव तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें

हालांकि फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने की स्थिति को करीब 2 घंटे में संभाल लिया गया. इसके बाद अमेरिका के समयानुसार सवेरे 11 बजकर 37 मिनट पर ही मेटा के शेयर में सुधार दिखना शुरू हुआ. खबर लिखे जाने तक मेटा प्लेटफॉर्म्स का शेयर 491 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा था.

लॉगआउट होने लगे लोगों के अकाउंट

वेबसाइट्स के डाउन होने को लेकर ‘डाउनडिटेक्टर’ रीयल टाइम डेटा रखती है. भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 32 मिनट पर फेसबुक डाउन हुआ और 10 बजकर 33 मिनट तक भी इसकी दिक्कत को पूरी तरह दूर नहीं किया जा सका. इसी तरह इंस्टाग्राम रात 8 बजकर 37 मिनट पर डाउन हुआ, इसकी कुछ सर्विस काम करने लगी हैं, लेकिन 10 बजकर 38 मिनट तक भी इसे पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सका है.

फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है. यहां पर कई यूजर्स की ओर उनका अकाउंट खुद-ब-खुद लॉगआउट, चैट में दिक्कत आने की बात कही गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क