इधर हर्षवर्धन राणे ने मावरा के साथ काम करने से किया इनकार, उधर पाकिस्तानी… – भारत संपर्क


हर्षवर्धन राणे, मावरा होकेन
जिस वक्त फिल्मों को रि-रीलीज करने का सिलसिला चल रहा था, तो उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में सनम तेरी कसम थी. इस फिल्म मे हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन थीं. लोगों ने इस फिल्म के अगले पार्ट को लाने के बारे में कहा था, जिसके चलते इसके दूसरे पार्ट के लिए भी सेम कास्ट होने की बात कही गई थी. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में हर्षवर्धन ने अपने सोशल मीडिया पर मावरा के साथ फिल्म का अगला पार्ट करने से इनकार कर दिया है, जिस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है.
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान में काफी तनाव का माहौल है. हालांकि, आतंकी हमले के बाद से जब भारत ने जवाबी कार्रवाई की, तो कई सारे पाकिस्तानी एक्टर्स ने काफी बयानबाजी की. इन सभी मामलों के बीच हर्षवर्धन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उन्होंने लिखा कि मैं सभी चीजों के लिए आभारी हूं, लेकिन जिस तरह की स्थिति बनी हुई है और मेरे देश पर किए गए कमेंट को पढ़ने के बाद से मैंने फैसला लिया है. अगर ‘सनम तेरी कसम’ 2 में पिछली कास्ट दोबारा हुई तो मैं इसका हिस्सा बनने से इनकार करता हूं.
पोस्ट को बताया पीआर स्ट्रैटजी
एक्टर के इस स्टेटमेंट के बाद से पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भी उन पर निशाना साधते हुए पोस्ट शेयर की है. मावरा ने एक्टर के इस स्टेटमेंट को पीआर स्ट्रैटजी बताई है. मुझे नहीं पता कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद या हास्यास्पद कहना चाहिए, जिस इंसान से मैंने कॉमन सेंस की उम्मीद की थी, वो गहरी नींद से उठकर एक पीआर स्ट्रैटजी के साथ आया है. अपने आस-पास देखिए, क्या हो रहा है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हम सभी विस्फोटों की आवाज सुन सकते हैं, मेरे देश में बच्चे कायराना हमले की वजह से मारे गए, निर्दोष लोगों की जान चली गई.
अफसोस की बात है
आगे एक्ट्रेस ने स्थिति के बारे में लिखते हुए कहा कि हमारे देश वॉर जैसी स्थिति हैं और आप अटेंशन के लिए एक पीआर बयान लेकर आए हैं? कितने अफसोस की बात है. यह फिल्मों पर चर्चा करने, एक-दूसरे का मज़ाक उड़ाने, एक-दूसरे को नीचा दिखाने का समय नहीं है. अगर सारी इज्जत हटाकर और 9 साल बाद मेरे नाम का इस्तेमाल करके आप सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो शायद आप गलत टीम से घिरे हुए हैं. आप अपने खुद के फायदे के लिए युद्ध का इस्तेमाल न करें, इतने सारे लोगों की जान चली गई. मेरा देश हर चीज से ऊपर है. मावरा के इस पोस्ट पर उन पर उनके पति ने रिएक्ट करते हुए खुद को प्राउड बताया है.