इधर ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार, उधर नए मिशन को तैयार Sunny Deol, लोग बोले- खींच दो… – भारत संपर्क


नए मिशन को तैयार ‘जाट’
सनी देओल की JAAT को लेकर जितना माहौल सेट था, फिल्म उतनी कमाई करने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है. आखिर क्यों फिल्म का कलेक्शन इतना कम रह गया है? यह तो मैत्री मूवी मेकर्स वाले ही बता पाएंगे. 10 अप्रैल को फिल्म रिलीज हुई थी. वहीं, 7 दिनों में पिक्चर का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 65.45 करोड़ पहुंच गया है. इसी बीच सनी पाजी नए मिशन पर निकल गए हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी है. एक बार फिर ‘जाट’ आपको बड़े पर्दे पर दिखने वाला है.
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें ‘जाट’ के पोस्टर के साथ 2 लिखा है. यानी ‘जाट 2’ आ रही है. उन्होंने लिखा- जाट एक नए मिशन पर हैं. जाट 2 का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
‘जाट 2’ के लिए तैयार सनी देओल
सनी देओल ने ‘जाट 2’ का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है. गोपीचंद मालिनेनी एक बार फिर एक्शन किंग पर विश्वास कर आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, पहली फिल्म की कम कमाई होने के बाद भी आखिर क्यों मेकर्स ने जाट 2 बनाने का फैसला किया है. यह बड़ा सवाल बन गया है. हालांकि, जाट 2 का ऐलान होते ही लोग खुश हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा- पाजी मीटर खींच दो. तो दूसरा बोला- ओह भाई जाट ही जाट होगी अब. वहीं कुछ लोगों ने इसे इंडियन सिनेमा के बेस्ट एक्शन सीन्स बता दिए.
हालांकि, पहले पार्ट की एंडिंग में ही जाट 2 का बड़ा हिंट मिल गया था. दरअसल ‘राणातुंगा’ (रणदीप हुड्डा) को मारने के बाद जब छोटी बच्ची सनी देओल से वादा लेती है. दरअसल वो कहती है कि अगर दोबारा उन्हें जाट की जरूरत पड़ेगी, तो वो आएंगे न? इस पर सनी देओल वादा करते हैं कि हां वो दोबारा आएंगे. अब फिल्म की रिलीज के 7 दिन बाद ही वो वापस आ रहे हैं.
राणातुंगा तो मर गया, फिर कौन?
पहले पार्ट के साथ ही सनी देओल ने सभी गुंडों को निपटा दिया है. राणातुंगा की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में पार्ट 2 में कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है. देखना होगा कि मेकर्स उनके अपोजिट किसे विलेन बनाकर उतारते हैं. राणातुंगा से जुड़ा कनेक्शन होगा या फिर कुछ नई कहानी के साथ जाट 2 लाई जाएगी. ऐसे कई सवाल है, जिनके जवाब जल्द ही मेकर्स फैन्स को दे देंगे.