इधर मार्केट ने दिया दगा, उधर मिल गया GST का नोटिस, कैसे खत्म होगी Vodafone-Idea… – भारत संपर्क

0
इधर मार्केट ने दिया दगा, उधर मिल गया GST का नोटिस, कैसे खत्म होगी Vodafone-Idea… – भारत संपर्क
इधर मार्केट ने दिया दगा, उधर मिल गया GST का नोटिस, कैसे खत्म होगी Vodafone-Idea की मुश्किलें

वोडाफोन आइडियाImage Credit source: Vi

शेयर बाजार में बिकवाली के बीच वोडाफोन आइडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक ओर जहां बीएसई पर कंपनी के शेयर शुक्रवार के दिन 3.08 फीसदी टूट गए वहीं, दूसरी ओर कंपनी को जीएसटी भरने का नोटिस भी मिल गया है. वोडाफोन आइडिया (VI) को पश्चिम बंगाल के डिप्टी कमिश्नर से एक ऑर्डर मिला है, जिसमें उन्हें 16.73 करोड़ रुपये का GST देने के लिए कहा गया है. कंपनी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की अधिक मात्रा में यूज करने और टैक्स का कम भुगतान करने के लिए नोटिस भेजा गया है.

वोडाफोन आइडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, जहां एक दलाल स्ट्रीट लाल हुई है. वहीं, वोडाफोन आइडिया का भी बुरा हाल हो गया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स एकदम ही लुढ़क गया. सेंसेक्स एक ही दिन में 14,00 से ज्यादा टूट गया और मार्केट में पिछले 5 महीनों से लाल ही है. वहीं, इसी बीच वोडाफोन आइडिया के शेयरों में भी बंपर बिकवाली देखने को मिली है. आज वोडाफोन के शेयर 3.08 फीसदी गिर कर 7.56 रुपये पर बंद हुआ. अब कंपनी के सामने जीएसीटी भरने की भी समस्या सामने आई है. इस ऑर्डर के परिणामस्वरूप, VI को 16.73 करोड़ रुपये का GST देने के लिए कहा गया है, साथ ही ब्याज और जुर्माना भी लगाया गया है. VI का कहना है कि वह इस ऑर्डर से सहमत नहीं है और इसके खिलाफ अपील करेगी.

कंपनी ने कहा करेंगे अपील

GST का नोटिस मिलने के बाद वीआई कंपनी की ओर से भी बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि हम जीएसटी के नोटिस से सहमत नहीं हैं. हम इसे नहीं मानते हैं और इसके खिलाफ आगे कंपनी अपील करेगी.

ये भी पढ़ें

इन वजहों से आया नोटिस

कंपनी को जीएसटी डिमांड ऑर्डर की अनियमितता के कारण, इनपुट टैक्स क्रेडिट के ज्यादा यूज करने का कारण नोटिस भेजा गया है. जीएसटी डिमांड ऑर्डर जीएसटी अधिकारियों की ओर से जारी किया जाता है, जब अधिकारियों को यह लगता है कि कोई कंपनी जीएसटी का भुगतान सही नहीं कर रही है या फिर गलत जीएसटी भर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘आप बद्तमीजी करते हैं…’ योगराज सिंह ने सुनाई खरी-खोटी, अब वसीम अकरम ने दि… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ऐतिहासिक पहल: छत्तीसगढ़ की जनता बनी महाकुंभ 2025 की साक्षी – भारत संपर्क न्यूज़ …| दे दना दन छक्के… धोनी ने दिखाया IPL 2025 का ट्रेलर, CSK ने शेयर किया विस्… – भारत संपर्क| चंद्र कुमारी अग्रवाल का निधन — भारत संपर्क| ‘वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम- भारत संपर्क