इधर आपने गर्लफ्रेंड को थिएटर में खूब पॉपकॉर्न खिलाए, उधर PVR…- भारत संपर्क

0
इधर आपने गर्लफ्रेंड को थिएटर में खूब पॉपकॉर्न खिलाए, उधर PVR…- भारत संपर्क
इधर आपने गर्लफ्रेंड को थिएटर में खूब पॉपकॉर्न खिलाए, उधर PVR ने ऐसे करोड़ों कमाए

पॉपकॉर्न से हो रही पीवीआर की भरपूर कमाई

सिनेमाहॉल में फिल्म देखनी हो और साथ में पॉपकॉर्न या पेप्सी ना हो, तो फिर मूवी देखने का मजा ही क्या है? और अगर गर्लफ्रेंड के साथ आपकी मूवी डेट हो तब तो पॉपकॉर्न बहुत जरूरी सा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे बड़ी सिनेमाहॉल चेन कंपनी पीवीआर आईनॉक्स की पॉपकॉर्न और पेप्सी की कमाई में ग्रोथ मूवी टिकट की सेल से ज्यादा है.

देश की टॉप मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स का फूड एंड बेवरेजेस बिजनेस उसकी मूवी टिकट सेल्स से ज्यादा तेजी से ग्रोथ कर रहा है. पिछले वित्त वर्ष के पीवीआर आईनॉक्स के फाइनेंशियल डेटा को देखेंगे तो पता चलेगा कि उसकी पॉपकॉर्न और पेप्सी से जबरदस्त कमाई हुई है.

मूवी टिकट से ज्यादा पॉपकॉर्न से कमाई में ग्रोथ

वित्त वर्ष 2023-24 में पीवीआर आईनॉक्स के फूड एंड बेवरेजेस बिजनेस की सेल 21 प्रतिशत बढ़ी है. ये मूवी टिकट की सेल्स ग्रोथ से अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की मूवी टिकट सेल्स ग्रोथ महज 19 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें

वित्त वर्ष 2023-24 में पीवीआर आईनॉक्स के फूड एंड बेवरेजेस बिजनेस का रिवेन्यू बढ़कर 1,958.40 करोड़ रुपए रहा था. जबकि 2022-23 में ये 1,618 करोड़ रुपए था. हालांकि मूवी टिकट की सेल्स से पीवीआर आईनॉक्स का रिवेन्यू 3,279.90 करोड़ रुपए रहा है. जबकि 2022-23 में ये 2,751.40 करोड़ रुपए था.

फूड एंड बेवरेजेस बढ़ने की खास वजह

पीवीआर आईनॉक्स के फूड एंड बेवरेजेस बिजनेस में ग्रोथ की एक बड़ी वजह ये भी है कि कंपनी ने मेट्रो से लेकर नॉन-मेट्रो शहरों में इपने ऐसे कई आउटलेट भी खोले हैं जहां लोग खाना खा-पीकर चले जाते हैं, जरूरी नहीं कि वह फिल्म देखें ही. वहीं कंपनी ने कुछ इलाकों में होम डिलीवरी भी शुरू की है, इससे भी उसकी सेल्स बढ़ी है.

बात यहीं तक खत्म नहीं होती, मनी कंट्रोल की एक खबर के मुताबिक पीवीआर आईनॉक्स ने अपने फूड एंड बेवरेजेस फॉरमेट को इनोवेट किया है. कंपनी ने देवयानी इंटरनेशनल के साथ पार्टनरशिप की है, जिसकी वजह से पिज्जा हट, केएफसी और कॉस्टा कॉफी जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट उपलब्ध कराने से भी उसकी कमीशन कमाई हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क