‘अरे चाय-पानी का तो पैसा दो’… वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए BLO ने…

0
‘अरे चाय-पानी का तो पैसा दो’… वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए BLO ने…
'अरे चाय-पानी का तो पैसा दो'... वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए BLO ने मांगी रिश्वत- Video

बीएलओ ने ली रिश्वत

बिहार के गयाजी जिले से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. रिश्वत मांगने के दौरान एक व्यक्ति ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया था, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.बीडीओ की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले की जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी जाएगी.

गयाजी में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चाय पानी के नाम पर पैसे मांगे जाने एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो मानपुर प्रखंड के नौरंगा मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 119 का है. बीएलओ गौरी शंकर मतदाताओं से ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर खुलेआम ऑनलाइन पैसे वसूल रहा था. इस बीच एक युवक ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो में बीएलओ चाय-पानी के लिए पैसे मांगने की बात स्वीकारता हुआ भी नजर आ रहा है.

बीडीओ ने दर्ज कराई FIR

वीडियो वायरल होने के बाद मुफस्सिल थाने में मानपुर बीडीओ के आदेश पर केस दर्ज किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त है, जिसमें पैसे लेने का कोई प्रावधान ही नहीं है. तत्काल बीएलओ पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया. वहीं, इस मामले में मुफस्सिल थाना में केस दर्ज कर लिया है.

वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में युवक बीएलओ से पूछ रहा है कि मतदाता ऑनलाइन फॉर्म भरने का कितना पैसा लिया. जिस पर बीएलओ ने जवाब दिया कि 40 रुपए. आगे युवक पूछताछ है कि आपने ऑनलाइन पैसे लिए. इस पर बीएलओ कहता है कि हां भाई चाय पानी के लिए खुशी से लिए हैं. इसके बाद बीएलओ पैसे लौटा देता है. मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडे ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही रिपोर्ट सीनियर अधिकारी को सौंप दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

84 रन छक्के-चौके से मारे, सिर्फ इतनी गेंदों में जमाया शतक, ऐसा करने वाले ती… – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘म्यूल अकाउंट’ गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 69 लाख… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Big breakink:- गणेश विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो ने रौंदा, 3…- भारत संपर्क| Pakistan Blast: बलूचिस्तान से खैबर पख्तूनख्वा तक…..पाकिस्तान में तीन आत्मघाती हमले,… – भारत संपर्क| उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में लाठीचार्ज पर CM योगी का एक्शन, सीओ को हटाया, चौक… – भारत संपर्क