अरे ये तो आदमी है… बुर्का पहन मंगेतर से मिलने पहुंचा, लचक देख हुआ शक; लोग… – भारत संपर्क

0
अरे ये तो आदमी है… बुर्का पहन मंगेतर से मिलने पहुंचा, लचक देख हुआ शक; लोग… – भारत संपर्क

बुर्का पहनकर मंगेतर से मिलने पहुंचा शख्स, हुई पिटाई
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक शख्स अपनी मंगेतर के बुलाने पर उससे मिलने पहुंच गया. लोकलाज की वजह से युवक ने अपनी पहचान छुपाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि लोगों ने उसकी धुनाई कर दी. इसके बाद शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया. चिमनगंज थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ अपनी पहचान बदलकर गलत पहचान बताने के मामले में धारा 319 में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि ताजपुर निवासी वाहिद खान की सगाई कुछ महीने पहले अहमदनगर में रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी. सगाई के बाद से ही वाहिद और उसकी होने वाली मंगेतर मिल नहीं पाए थे. यही कारण था कि जैसे ही मंगेतर ने वाहिद को मिलने के लिए बुलाया तो वह उज्जैन तक पहुंच गया. उसने मंगेतर के घर अहमदनगर जाने के लिए अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की. बस यही गलती वाहिद को भारी पड़ गई.
वाहिद ने आगर रोड पर थोड़ा आगे बढ़ने के बाद बुर्का पहन लिया, इसके बाद वह अहमदनगर की ओर बढ़ने लगा. आगर रोड पर उसकी चाल ढाल को देखकर कुछ लोगों ने रोक लिया. वह काफी तेज गति से चल रहा था यही कारण था कि स्थानीय लोगों को उस पर शक हो गया. जब उसे रोककर पूछताछ की गई तो वाहिद ने वहां से भागने की कोशिश की और दौड़ लगाने लगा. इस पर लोगों का शक और बढ़ गया. लोगों ने दौड़ लगाकर उसे पकड़ लिया और जब बुर्का हटाकर देखा गया तो चौंक गए. स्थानीय लोगों ने पहले उसे फ्रॉड समझकर पिटाई कर दी इसके बाद उसे थाना चिमनगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
बुर्के में युवक, पुलिस भी घबराई
शुरुआती दौर में तो पुलिस खुद भी यह नहीं समझ पा रही थी कि आखिर क्या कारण हो सकता है. कोई युवक बुर्का पहनकर आखिर क्यों ही रास्ते पर जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में जब वाहिद से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. जिसमें पता चला कि मंगेतर के बुलाने पर वह उज्जैन आया था. यहां उसे ससुराल के लोग पहचान ना लें इसीलिए उसने बुर्का पहना था. बुर्का पहनकर ससुराल पहुंचता इससे पहले ही लोगों ने उसे थाने पहुंचा दिया.
लोगों में नाराजगी
युवक की चाल-ढाल देखकर पहले ही लोग यह समझ चुके थे की बुर्के में कोई महिला या युवती नहीं बल्कि कोई अन्य व्यक्ति है. बुर्का पहनकर कोई गलत काम करने की कोशिश कर रहा है. इसी शक के चलते बुर्का हटाकर देखा गया था. जिसमें युवक के निकलने से लोग और भी नाराज हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: बिग बॉस के पिछले सीजन से कितना अलग है सलमान खान के शो का नया सीजन? – भारत संपर्क| टैनिंग और डेड स्किन रिमूव करेंगे ये फेस पैक, करवाचौथ तक मिलेगी ग्लोइंग स्किन| *कैंप कार्यालय बगिया से मिल रहा लोगों को नया जीवन, सड़क दुर्घटना में गंभीर…- भारत संपर्क| लैलुंगा विधानसभा की समन्वय समिति की बैठक हुई सम्पन्न, भाजपा सदस्यता अभियान की हुई… – भारत संपर्क न्यूज़ …| विदेश जाकर ‘साइबर गुलामी’, कैसे भारतीय हो रहे शिकार, फिर अपनों से ही करते ह… – भारत संपर्क