पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल कांड,…- भारत संपर्क



बिलासपुर। पीडब्ल्यूडी की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल कराने के मामले में गिरफ्तार कुनकुरी निवासी दोनों बहनों को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की है।

हाईटेक तरीके से नकल का खुलासा
13 जुलाई को रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल एग्जाम सेंटर में परीक्षा के दौरान एनएसयूआई नेताओं ने आरोपी अनुराधा सूर्या को रंगे हाथों पकड़ा था। वह सेंटर के बाहर से अपनी बड़ी बहन अनु सूर्या को वायरलेस डिवाइस की मदद से नकल करवा रही थी। आरोपी अभ्यर्थी ने अपने अंडरगार्मेंट्स में हिडन स्पाई कैमरा छिपाकर ले गई थी, जिससे प्रश्नपत्र बाहर भेजा जा रहा था और उत्तर वापस मिल रहे थे।
30 हजार में खरीदे थे डिवाइस

पूछताछ में दोनों बहनों ने कबूल किया कि उन्होंने नकल कराने के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अमेजन से ऑनलाइन खरीदे थे। इसमें हिडन कैमरा, माइक्रो स्पीकर, वॉकी-टॉकी, टैबलेट और अन्य उपकरण शामिल हैं। इन डिवाइस की कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई गई। खरीदारी के लिए ऑनलाइन पेमेंट किया गया था। पुलिस ने बैंक जाकर उनके खातों से संबंधित जानकारी भी जुटाई है।
रिमांड पर कुनकुरी जाकर की गई तस्दीक
दोनों बहनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर कुनकुरी ले जाया गया था, जहां पुलिस ने उनके बयानों की तस्दीक की। साथ ही कुरियर कंपनी से भी खरीदे गए उपकरणों की डिलीवरी संबंधी पुष्टि की गई। टीआई निलेश पांडेय के अनुसार अब तक की जांच में किसी बड़े गिरोह से जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं।
जब्त हुए हाईटेक उपकरण
पुलिस ने आरोपी अनु सूर्या से हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर, वहीं अनुराधा सूर्या से टैबलेट, वॉकी-टॉकी, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। इन सभी उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
जांच जारी, गिरोह की तलाश
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की गहन जांच जारी है। साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस कांड के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था। अगर किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता सामने आती है, तो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस रिमांड खत्म होने पर बुधवार को दोनों बहनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया।
Post Views: 4