हाईवे के लुटेरे! गर्लफ्रेंड, मकान और लग्जरी लाइफ… इंजीनियर का कत्ल करने व… – भारत संपर्क

0
हाईवे के लुटेरे! गर्लफ्रेंड, मकान और लग्जरी लाइफ… इंजीनियर का कत्ल करने व… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के संजेश हत्याकांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. संजेश का शव पुलिस को बरखेड़ा खुर्द के ओवरब्रिज पर 21 अप्रैल की शाम को मिला था. युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस के मुताबिक, इंजीनियर संजेश जमीन की खरीद-बिक्री का भी काम करता था. तीनों अपराधियों ने इंजीनियर की हत्या लूट के इरादे से की थी.
गुना शहर के शिवपुरम कालोनी का रहने वाला संजेश पेशे से इंजीनियर था. संजेश अपने घर से कार में सवार होकर बदरवास में जमीन को नपवाने के लिए निकला था. 21 अप्रैल देर शाम उसका शव बरखेड़ा खुर्द के ओवरब्रिज पर मिला था. उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. वहीं संजेश की कार पुलिस ने बामौर गांव से बरामद की थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
लिफ्ट मांगने के बहाने कर दी थी संजेश की हत्या
इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. एक आरोपी लुकवासा चौकी क्षेत्र उकावल गांव का रहने वाला 22 साल का अभिषेक रघुवंशी है. वहीं दो आरोपी गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र के बमूरिया गांव के रहने वाले विवेक और अभिषेक हैं. पकड़े गए तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तीनों ने प्लान बनाया था कि वह अकेले कार चला रहे लोगों को लिफ्ट के बहाने रोकेंगे और लूट की वारदात को अंजाम देंगे. इसी क्रम में तीनों आरोपी रविवार को पाटई गांव के पास गुरुद्वारा पर बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे.
यहां आरोपियों में से एक अभिषेक हाईवे पर लिफ्ट मांगने के लिए खड़ा था. वहीं विवेक उर्फ राम अवतार कुछ दूरी पर खड़ा था. वह पहले ये देखता कि कार में कितने लोग बैठे हैं. इसी तरह, कार सवार संजेश को आरोपियों ने रोका था. संजेश कार से गुना की ओर जा रहा था. दोनों आरोपियों ने हाइवे पर संजेश से लिफ्ट मांगी थी. इसके कुछ देर बाद उकावल के रहने बाले अभिषेक ने संजेश पर पिस्टल तान दी . संजेश को कार से उतर कर पीछे वाली सीट पर बैठने को कहा.
अभिषेक ने संजेश को पीछे से गोली मार दी थी
संजेश ने बरखेड़ा खुर्द के ओवरब्रिज पर कार से उतरने के बाद भागने का प्रयास किया था. इसी दौरान अभिषेक ने संजेश को पीछे से गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गया था. इसके बाद संजेश की कार बामौर गांव में छोड़कर दोनों फरार हो गए थे. इस घटना में संजेश की गोली लगने से मौत हो गई थी.
पुलिस के मुताबिक, अभिषेक रघुवंशी उकावल गांव का रहने वाला था. उसका किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अभिषेक की गर्लफ्रेंड शादी के बाद गांव में नहीं रहना चाहती थी. उसकी चाहत थी कि अभिषेक शादी से पहले कोलारस कस्बे में आलीशान मकान और कार खरीदे. प्रेमिका के इसी सपने को पूरा करने के लिए अभिषेक ने गुना के रहने बाले दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर साजिश रची थी.
तीनों आरोपियों ने मिलकर 25 हजार रुपये की पिस्टल और तीन हजार रुपये के कारतूस खरीदे. बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी केमरों को खंगाला. इन सीसीटीवी कैमरों के एक फुटेज में आरोपी नजर आए थे. पहले पुलिस ने अभिषेक रघुवंशी को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसकी सूचना पर अन्य दो आरोपियों को पकड़ा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क