स्काउटिंग का अहम पड़ाव है हिमालय वुड बैज- डॉ सोमनाथ — भारत संपर्क

0
स्काउटिंग का अहम पड़ाव है हिमालय वुड बैज- डॉ सोमनाथ — भारत संपर्क

बिलासपुर। स्काउटिंग के लिए हिमालय वुड बैज कोर्स प्रत्येक स्काउटर के लिए अहम पड़ाव है उक्त उदगार राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव ने
भारत स्काउट एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित 7 दिवसीय हिमालय वुड बैज लीडर ट्रेनर प्रशिक्षण शिविर कोर्स के शुभारंभ पर व्यक्त की। डा सोमनाथ यादव ने कहा कि प्रत्येक स्काउटर को इस पड़ाव को प्राप्त करना चाहिए जिससे वे एक सफल स्काउट प्रशिक्षक बन बच्चों को वो सारे गुण सिखा सके। उन्होंने समस्त प्रशिक्षार्थियों को अनुशासन और कठोर परिश्रम के डिग्री प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामना प्रेषित की।

यह 7 दिवसीय शिविर पहली बार आधारशीला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल कोनी बिलासपुर हो रही है। इस शिविर में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित 70 स्काउट मास्टर , रोवर लीडर भाग ले रहे है, जहां उन्हें शिविर दिनचर्या अनुसार जागरण, बीपी सिक्स सत्र कार्य में स्काउट के आदेश, बाएं हाथ मिलाना, विभिन्न प्रकार के गांठे, एपीआरओ भाग 2 के अनुसार स्काउटिंग जीवन कला के साथ ही प्रैक्टिकल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गांठे बताई गई तंबू बनाना , गजट बनाना, बिना बर्तन भोजन बनाना,नक्शा व निशान के आधार पर गंतव्य तक पहुंचना,संध्याकालीन सत्र में कैंप फायर आदि कार्य का लिखित एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ परीक्षाओं के बाद सफल परीक्षार्थियों को एच डब्ल्यू वी प्रमाण पत्र अब बिट देकर राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। स्काउट विंग से शिविर संचालक संतोष कुमार साहू, सहायक संचालक विजय यादव, शांतनु कुर्रे, पूनम साहू, गिरीश पाढ़ी, मृत्युंजय शुक्ला रोवर विंग से शिविर संचालक राज्य सचिव कैलाश सोनी, सहायक संचालक अमित कुमार छत्री ,दिलीप पटेल , सूरज कसार, जितेंद्र डनसेना, प्रदीप सेन प्रशिक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं। राज्य स्तरीय हिमालय वुड बैज शिविर का समापन 8 मई को होगा।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी की साली बनी नेता, किसी के रिश्तेदार बने राजदूत…नेपाल की राजनीति के परिवारवाद… – भारत संपर्क| *जशपुर जिले में 56 करोड़ 57 लाख की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की…- भारत संपर्क| कलेक्टर जन्मेजय महोबे पहुँचे ऑयल पाम के खेत, किसानों को दी…- भारत संपर्क| Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…