बिलासपुर में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों ने जताई…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों ने जताई…- भारत संपर्क

प्रदेश में बढ़ता धर्मांतरण चिंता का विषय है। मौजूदा कानून व्यवस्था में इस पर प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से इसकी रोकथाम नहीं हो पा रही है। इन्हीं मुद्दों पर अलग-अलग हिंदू संगठनों ने अपनी चिंता जताते हुए बिलासपुर प्रेस क्लब में अपनी बात रखी और सरकार से प्रभावी कानून बनाने की मांग की। इधर डिप्टी सीएम अरुण साव ने दावा किया कि उनकी सरकार अवैध धर्मांतरण को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है।

छत्तीसगढ़ में धर्मान्तरण बड़े पैमाने पर जारी है। बहुत से लोग किसी लालच,प्रलोभन या छलकपट से धर्मान्तरित हो रहे है। वो अपनी पत्नि, परिवार समाज पर भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते है जिसके कारण परिवार टूट रहे है और सामाजिक विद्वेष बढ़ रहा है।
बुधवार को हिंदू संगठनों से जुड़े महेंद्र जैन,राम सिंह,राजीव शर्मा,राजा शर्मा,अभिषेक चौबे,यतींद्र मिश्र सहित अन्य हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने पत्रकारों से चर्चा कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईसाई समाज द्वारा जगह-जगह बड़े बड़े आयोजन एवं सभाएं कर भोले माले लोगों को बहलाकर फुसलाकर धर्मान्तरित किया जा रहा है।
वन्दे मातरम् मित्र मण्डल लगातार पुलिस प्रशासन से इसे रोकने निवेदन कर रहा है लेकिन कानून में धर्मान्तरण रोकने प्रभावी प्रावधान न होने के कारण प्रशासन मी समुचित कार्यवाही करने में असमर्थ है। पहले इस तरह की गतिविधियां वनांचल में हुआ करती थी अब धीरे-धीरे मैदानी क्षेत्रों में भी यह पांव पसार रहे हैं ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि बिलासपुर में
लव जेहाद की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। हिन्दू बेटियाँ इन जेहादियों का शिकार हो रहीं है जो नादान बेटियों को अपने मायाजाल में फंसाकर उनका शारीरिक एवं मानसिक शोषण कर उनका धर्म परिवर्तन करा कर शादियां कर रहे हैं। अपना स्वार्थ सिद्ध होने के उपरांत उन्हें शारीरिक यातनाएं देते हैं जिसके बाद अनेक बेटियों की हत्याएं भी हो रही है।उन्होंने जानकारी दी कि पिछले साढे तीन वर्षों में अनेक बेटियों को लव जेहाद का शिकार होने से बचाया गया है एवं उनके विवाह संपन्न कराये गए हैं। वन्दे मातरम् मित्र मण्डल का अनुरोध है कि धर्मान्तरण एवं लव जेहाद पर कठोर कानून बनाने हेतु बिल लाने की कृपा करें जिसमें मृत्यु दंड का प्रावधान हो, जिससे प्रदेश के हिन्दुओं को इन जेहादियों की कुटिल चालों से मुक्ति मिल सके एवं हिन्दुओं में सुरक्षा एवं सम्मान का भाव बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी शहरों में जगह-जगह मांस की दुकानें संचालित है एवं खुले मे मांस बेचा जाता है, जिससे आम जनता खास तौर पर शाकाहारी लोगों की भावनाएं आहत होती है। इसलिए मांस विक्रय हेतु जहां स्थान निर्धारित नहीं है वहां स्थान निर्धारित किया जाय और वहीं पर मांस विकय होवे इसका कठोरता से पालन कराया जाए। इस दौरान ठाकुर राम सिंह ने कहा कि परिणाम से अनभिज्ञ लोगों को प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण किया जा रहा है। इसमें सरकारी विभागों में बैठे कुछ सफेदपोशों की भी भूमिका है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां भी अवैध धर्मांतरण होगा संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा।

इधर प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण के आरोपो को खारिज करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सरकारी संरक्षण में खुलेआम धर्मांतरण हुआ करता था लेकिन भाजपा के शासन में इन पर लगातार कार्यवाही हो रही है। इसी वजह से यह मामले सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्मांतरण को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है।

पहले आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण के मामले गुंजा करते थे लेकिन इन दिनों पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। चाहे वह राजधानी रायपुर हो या फिर बिलासपुर का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र। हिंदू संगठनो ने कई मामले उजागर किये जिसमें 10 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हुई । अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए प्रभावी कानून की आवश्यकता है जिसकी मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर से दोहराई गई ।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: 8 टीमों के बराबर अंक, चैंपियन टीम सबसे नीचे, IPL 202… – भारत संपर्क| गर्मी में पहनें भाग्यश्री की बेटी जैसी साड़ियां और सूट, मिलेगा कमाल का लुक| उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे कवर्धा, मंदिर दर्शन कर प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर और एस एस पी ने जिला जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण,कलेक्टर और एस एस…- भारत संपर्क| मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ,…- भारत संपर्क