हिंदुजा बने ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स, ईरान से 60 साल तक…- भारत संपर्क

0
हिंदुजा बने ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स, ईरान से 60 साल तक…- भारत संपर्क
हिंदुजा बने ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स, ईरान से 60 साल तक किया कारोबार, अब पूरी दुनिया में डंका

गोपीचंद हिंदुजा

बिजनेस की दुनिया में सक्सेसफुल होने का खिताब किसी को मिलेगा तो उसमें से एक नाम हिंदुजा ग्रुप का भी होगा. दरअसल हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ऐसा लगातार छठी बार है जब हिंदुजा परिवार का कोई शख्स इस मुकाम पर पहुंचा है. गोपीचंद हिंदुजा भारतीय मूल के है. हिंदुजा ग्रुप के कामयाबी के अनेक किस्से है. इसका इतिहास भी काफी सालों पुराना है. आज के पाकिस्तान के एक छोटे से कस्बे से शुरू हुई हिंदुजा ग्रुप अब 48 देशों में फैला हुआ है.

कभी अंग्रेजों का गुलाम भारत आज ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में शुमार है. संडे टाइम्स रिच लिस्ट के मुताबिक हिंदुजा ग्रुप की नेटवर्थ 39 लाख करोड़ से ज्यादा है. हिंदुजा ग्रुप की नेटवर्थ में 2.19 अरब पाउंड की रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आइए जानते है हिंदुजा ग्रुप और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा के बारे में.

कौन है गोपीचंद हिंदुजा

1940 को भारत में गोपीचंद हिंदुजा का जन्म हुआ था. वह हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड के चेयरमैन है. 2023 में इनके बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा की मौत हो गयी थी. जिसके बाद गोपीचंद हिंदुजा को हिंदुजा ग्रुप का चेयरमैन बना दिया गया था. उन्होने 1959 में मुंबई के जैन हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. हिंदुजा परिवार की स्थापना पिता परमानंद हिंदुजा ने साल 1914 में रखी थी. पिता के निधन के बाद गोपीचंद और उनके भाइयों ने इसे और आगे बढ़ाया.

ये भी पढ़ें

ऐसे हुई थी शुरुआत

मर्चेंट बैंकिंग और ट्रेड से शुरू हुई हिंदुजा ग्रुप की स्थापना सिंध के शिकारपुर शहर में हुआ था. परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने इसकी स्थापना साल 1914 में की थी. सबसे पहले 1919 में कंपनी ने ईरान में ऑफिस खोला था. 60 सालों तक इसका हेड क्वार्टर ईरान में ही था. 1979 में ईरान में हुए इस्लामिक क्रांति के बाद हिंदुजा ग्रुप ने अपना हेडक्वार्टर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में कर दिया. परमानंद दीपचंद के चार बेटे है. 1971 में परमानंद दीपचंद के निधन के बाद उनके बेटों ने हिंदुजा ग्रुप को पूरी दुनिया में फैलाया.

इन सेक्टर्स में हिंदुजा ग्रुप

आपने अशोक लेलैंड का नाम सुना ही होगा. यह कंपनी हिंदुजा ग्रुप का ही है. हिंदुजा ग्रुप ने अपना पैर 48 देशों में फैला रखा है. साथ ही 150,000 से अधिक लोगों को काम रोजगार भी दे रखा है. भारत में इसके कुछ कंपनियां हैं. जिसमें अशोक लीलैंड, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशन, हिंदुजा फाइनेंस, पी डी हिंदुजा हॉस्पिटल और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. इसके साथ ही हिंदुजा ग्रुप का कारोबार ऑटो, आईटी, पावर जेनरेशन, रियल एस्टेट, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑयल एंड स्पेशियलिटी केमिकल्स, बैंकिंग एंड फाइनेंस, हेल्थकेयर सहित कई सेक्टर में फैला है.

चारों बेटों का क्या है रोल

श्रीचंद पी हिंदुजा सबसे बड़े भाई थे जिनका निधन हो गया. वहीं गोपीचंद हिंदुजा दूसरे नंबर पर है. प्रकाश पी हिंदुजा तीसरे नंबर पर है. सबसे छोटे भाई जिसका नाम अशोक पी हिंदुजा हैं. चारों भाइयों का अलग-अलग रोल है. श्रीचंद पी हिंदुजा के निधन के बाद गोपीचंद हिंदुजा पूरे ग्रुप के चेयरमैन हैं. यूरोप में प्रकाश, हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन हैं, वहीं भारत में अशोक, हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन है. पूरे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद लंदन में रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्पदंश से बचने किया गया जागरूक- भारत संपर्क| गौतम गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए…सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की जीत के… – भारत संपर्क| सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सेना की ताकत, जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: छिंदवाड़ा का ऐसा गांव, जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की नहीं, रावण की पू… – भारत संपर्क| UP: गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत; 3 की हालत गंभीर – भारत संपर्क