हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने रिटर्न के मामले में अच्छे अच्छों…- भारत संपर्क

0
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने रिटर्न के मामले में अच्छे अच्छों…- भारत संपर्क
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने रिटर्न के मामले में अच्छे-अच्छों को हिला डाला, अब इतना बढ़ गया प्रॉफिट

एचएएल ने विकसित किया है तेजस एयरक्राफ्टImage Credit source: PTI

सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के शेयर ने बीते एक साल में इंवेस्टर्स को 196 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने अपने तिमाही परिणामों का ऐलान कर दिया है और कंपनी ने जितना प्रॉफिट कमाया है, उसने अच्छे-अच्छों को हिला दिया है.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में 4,308 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही के प्रॉफिट से 52 प्रतिशत अधिक है.

इस वजह से बढ़ा एचएएल का प्रॉफिट

एचएएल का प्रॉफिट बढ़ने की प्रमुख वजह उसकी स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक है. एचएएल के पास भारतीय सेना और वायुसेना के बड़े ऑर्डर हैं. साथ ही उसके तेजस जैसे प्रोडक्ट की डिमांड दुनिया के दूसरे देशों में भी बढ़ रही है. इस वजह से कंपनी की आय और लाभ बढ़ा है.

ये भी पढ़ें

चौथी तिमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को 17,600 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. ये इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में मिले ऑर्डर की तुलना में 135 प्रतिशत अधिक हैं.

एचएएल ने कमाया इतना रिवेन्यू

अगर एचएएल के रिवेन्यू के बारे में बात करें, तो कंपनी का ऑपरेशनल रिवेन्यू 18 प्रतिशत बढ़कर 14,768.70 करोड़ रुपए पहुंच गया है. वहीं कंपनी का खर्च 8 प्रतिशत घटकर 9,543 करोड़ रुपए पर आ गया है.

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 7,621 करोड़ रुपए रहा है. ये 2022-23 में 5,828 करोड़ रुपए था. वहीं कंपनी का सालभर का रिवेन्यू 13 प्रतिशत बढ़कर 30,381 करोड़ रुपए हो गया है.

शेयर ने मचाया है तहलका

हिंदुस्तान एयरनॉनिटक्स लिमिटेड के शेयर ने बीते 1 साल में जबरदस्त उछाल मारा है. सालभर पहले कंपनी का शेयर प्राइस 1566.95 रुपए पर था. आज ये 4637.90 रुपए पर पहुंच गया है. इस तरह कंपनी के शेयर प्राइस ने एक साल में 195.98 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: दरभंगा में भीषण हादसा, दो बाइक में टक्कर; 3 की दर्दनाक मौत| BSEB SAV Class 6 Admit Card: सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का…| बिग ब्रेकिंगः रायगढ़ के पूर्व महापौर जेठूराम मनहर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा – भारत संपर्क न्यूज़ …| जलसा डांडिया का विरोध कर रहे लोगों पर थी हमले की तैयारी,…- भारत संपर्क| ‘मुझे तनाव नहीं लेना…’, क्यों सुर्खियों में बना बालाघाट के सरपंच का इस्ती… – भारत संपर्क