अवैध शराब परिवहन पर हिरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी…- भारत संपर्क



बिलासपुर, 2 मई 2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी. आर. टण्डन के मार्गदर्शन में हिरी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 01 मई 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हिरी निरीक्षक अवनीश कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम कोपरा नहर पुल के पास घेराबंदी कर एक मोटरसाइकिल को रोका, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में चालक ने अपना नाम गोविंदा नायक पिता राजकुमार नायक उम्र 21 वर्ष एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रमोद नायक पिता रामप्रसाद नायक उम्र 29 वर्ष बताया। दोनों आरोपी ग्राम सरसेनी थाना हिरी जिला बिलासपुर के निवासी हैं।

मोटरसाइकिल (क्रमांक CG10 AE 4404) में रखे एक काले रंग के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 70 नग देशी प्लेन शराब की शीशियाँ बरामद की गईं, जिनमें प्रत्येक में 180 मि.ली. शराब भरी हुई थी। कुल 12 लीटर 600 मि.ली. अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹5600 बताई गई है, मौके पर जब्त की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी किसी वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक जोहन टोप्पो, प्रताप साहू एवं जितेन्द्र जगत की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीगण:
- गोविंदा नायक पिता राजकुमार नायक, उम्र 21 वर्ष, निवासी सरसेनी, थाना हिरी, जिला बिलासपुर
- प्रमोद नायक पिता रामप्रसाद नायक, उम्र 29 वर्ष, निवासी सरसेनी, थाना हिरी, जिला बिलासपुर
पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब व नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।
Post Views: 4
