मैक्सिको में रचा जाएगा इतिहास, पहली बार मिलेगी महिला राष्ट्रपति | mexico presidential… – भारत संपर्क

0
मैक्सिको में रचा जाएगा इतिहास, पहली बार मिलेगी महिला राष्ट्रपति | mexico presidential… – भारत संपर्क
मैक्सिको में रचा जाएगा इतिहास, पहली बार मिलेगी महिला राष्ट्रपति

मैक्सिको राष्ट्रपति चुनाव

मैक्सिको के मतदाता देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनने के लिए तैयार हैं. देश में रविवार को चुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बार राष्ट्रपति के तीन उम्मीदवारों में से दो महिलाएं हैं. अगर इस बार राष्ट्रपति की कुर्सी कोई महिला संभालती है तो ये उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि वे मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति बनेगी.

राष्ट्रपति पद की रेस में हिस्सा लेने वाली महिला उम्मीदवारों को कई तरह के आरोपों से भी गुजरना पड़ा है. उनकी उम्मीदवारी ने कई झूठे और महिला विरोधी ऑनलाइन दावों की झड़ी लगा दी है. दोनों महिलाओं को उनका चुनाव लड़ना, साख और देश का नेतृत्व करने की उनकी काबिलियत के बारे में अपमानजनक हमलों का सामना करना पड़ा है.

खूनी हिंसा से भरा रहा चुनाव

मैक्सिको का राष्ट्रपति चुनाव हिंसा और हत्याओं से भरा रहा है. शुक्रवार को एक राजनीतिक रैली में एक उम्मीदवार की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद मतदान से पहले हुई उम्मीदवारों की हत्याओं की संख्या 37 हो गई है. स्टेट प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के मुताबिक इजुकर डी माटामोरोस से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार जॉर्ज ह्यूर्टा कैबरेरा को एक हमले में गोली मार दी गई है. कैबरेरा की मौत के बाद ये चुनाव देश में सबसे ज्यादा हत्याओं वाला चुनाव बन गया है. साल 2021 के चुनाव में 36 उम्मीदवारों की हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें

कौन हैं दो महिला उम्मीदवार?

क्लाउडिया शीनबाम

61 साल की शीनबाम मोरेना पार्टी की सदस्य हैं और एक जलवायु साइंटिस्ट और पॉलिसी मैकर हैं, उन्हें अपने जलवायु परिवर्तन पर अपने काम के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2007 में नोबेल पुरस्कार भी दिया जा चुका है. शीनबाम को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार समझा जा रहा है, पहले वे 2000 में मैक्सिको सिटी के पर्यावरण मंत्री और 2018 से 2023 तक शहर के मेयर के रह चुकी हैं. वे एक यहूदी मूल से आती हैं, अगर शीनबाम जीत जाती है तो वह पहली यहूदी विरासत वाली मैक्सिकन महिला राष्ट्रपति बन जाएगी.

ज़ोचिटल गैल्वेज़ रुइज़

61 साल की गैल्वेज़ एक मुखर पूर्व सीनेटर और कारोबारी हैं. ज़ोचिटल 2000 के दशक में मैक्सिकन राजनीति पर हावी रहने वाली पार्टियों के गठबंधन का समर्थन हासिल है. एक गरीब परिवार से आने वाली ज़ोचिटल ने 2015 और 2018 के बीच मैक्सिको सिटी के जिले मिगुएल हिडाल्गो के मेयर का पद संभाला है. 2018 में सदन में पहुंचने के बाद उन्होंने स्थानीय कानून एजेंसियों को मजबूत करने पर जोर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…