मारा घायल किया और पकड़ लिया… इजराइली सैनिकों पर हमास का बड़ा दावा | hamas claim… – भारत संपर्क

0
मारा घायल किया और पकड़ लिया… इजराइली सैनिकों पर हमास का बड़ा दावा | hamas claim… – भारत संपर्क
मारा-घायल किया और पकड़ लिया... इजराइली सैनिकों पर हमास का बड़ा दावा

हमास नेता इस्माइल हानिया. (फाइल फोटो)

इजराइल-हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच अब हमास ने बड़ा दावा किया है. हमास की सशस्त्र शाखा के एक प्रवक्ता ने रविवार को दावा किया कि उस ने शनिवार को उत्तरी गाजा के जबालिया में लड़ाई के दौरान इजरायली सैनिकों को पकड़ लिया था. हालांकि इजरायली सेना ने हमास के इस दावे से इनकार किया है.

हमास के सशस्त्र बल ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उस ने कितने इजराइली सैनिकों को पकड़ा. साथ ही इजराइली सेना को पकड़ने का कोई सबूत भी नहीं दिया. अल क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा, “हमारे लड़ाकों ने इजराइली सैनिकों को एक सुरंग के अंदर पकड़ लिया फिर मारा, घायल किया और पकड़ लिया.

इजराइल ने किया हमास के दावे से इंकार

हालांकि इजराइल की सेना ने हमास के इस दावे से इंकार कर दिया. इजराइली सेना ने कहा, “आईडीएफ (इजरायली रक्षा बल) स्पष्ट करता है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, जिसमें किसी सैनिक का अपहरण किया गया हो.” हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा की इजराइली सेना के पकड़े जाने की टिप्पणी तब सामने आई जब शनिवार को यह जानकारी दी गई कि गाजा युद्धविराम की बातचीत एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद है. मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इजराइल की मोसाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख की सीआईए प्रमुख और कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अगले हफ्ते गाजा युद्धविराम की बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें

युद्धविराम को लेकर हमास ने क्या कहा

एक सूत्र ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि “आने वाले हफ्ते में गाजा युद्धविराम की बात चीत, मिस्र और कतर के नेतृत्व में और अमेरिकी भागीदारी के साथ नए प्रस्तावों के आधार पर शुरू होगी.” युद्धविराम की बातचीत जल्द शुरू होने की इजरायली मीडिया रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया कि युद्धविराम मंगलवार को काहिरा में फिर से शुरू होगा. हालांकि इजरायली मीडिया की युद्धविराम को लेकर इन रिपोर्टों का हमास ने खंडन किया और कहा कि युद्धविराम की बातचीत को लेकर अभी तक कोई तारीख तय नहीं है.”

7 महीने से ज्यादा समय से चल रहा युद्ध

गाजा में पिछले सात महीने से युद्ध चल रहा है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल के हमले में लगभग 36,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायली आंकड़ों के अनुसार, इजरायल ने 7 अक्टूबर को हमास के जवाब में ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधकों को पकड़ लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …