HMD Arrow: भूल जाओ Nokia! पहली बार इस नाम के साथ लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन |… – भारत संपर्क

0
HMD Arrow: भूल जाओ Nokia! पहली बार इस नाम के साथ लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन |… – भारत संपर्क
HMD Arrow: भूल जाओ Nokia! पहली बार इस नाम के साथ लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन

HMD Pulse स्मार्टफोन को HMD Arrow के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.Image Credit source: HMD

एक समय था जब हर जगह Nokia के फोन की तूती बोलती थी. लेकिन जब से स्मार्टफोन आने शुरू हुए, नोकिया का क्रेज धीरे-धीरे खत्म हो गया है. पूरी दुनिया के फोन बाजार पर राज करने वाली नोकिया के ताबूत में आखिरी कील भी ठुक गई है. इसकी पैरेंट कंपनी HMD इस साल फैसला कर चुकी है कि अब से नए फोन नोकिया के नाम से नहीं आएंगे. इसकी बजाय HMD ब्रांड नेम के साथ ही नए स्मार्टफोन को बाजार में उतारा जाएगा. भारत के पहले HMD ब्रांड के फोन का भी ऐलान हो गया है, जिसका नाम HMD Arrow है.

HMD ने हाल ही में #HMDNameOurSmartphone कॉन्टेस्ट शुरू किया था. इसके तहत लोगों को एचएमडी के नए स्मार्टफोन का नाम सुझाना था. इंडियन यूजर्स ने अपकमिंग हैंडसेट के लिए कंपनी को कई नाम सुझाए. आखिरकार, कंपनी ने लोगों की मांग पर अपने पहले फोन के लिए Arrow नाम को चुन लिया.

लोगों ने सुझाए ये नाम

HMD ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर स्मार्टफोन के नाम- HMD Arrow का खुलासा किया. स्मार्टफोन बेचने के लिए कंपनी एक खास स्ट्रेटेजी पर काम कर रही है. अलग-अलग इलाकों के लिए कंपनी अलग नाम से फोन बेच रही है. इंडियन यूजर्स ने Arrow के अलावा Indhumanoid, Manbha, Naruto और Brahmos जैसे नाम भी सुझाए थे.

ये भी पढ़ें

इस फोन के जैसा होगा HMD Arrow

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, HMD जिस फोन को Arrow के नाम से लॉन्च करेगी, यूरोप में उसे HMD Pulse के नाम से बेचा जाता है. इस फोन को भारत में Pulse जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ ही मैदान में उतारा जा सकता है. HMD Arrow नाम खासतौर पर केवल भारतीय मार्केट के लिए ही रहेगा. अब देखना होगा Arrow नाम का स्मार्टफोन कंपनी को कितना फायदा देगा.

HMD Arrow: संभावित फीचर्स

HMD Arrow को 6.65 इंच 90Hz IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर की पावर और सिंगल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. OIS के साथ 13MP मेन कैमरा, 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग के साथ ये एक सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है. फिलहाल, इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 12.87 करोड़ लागत से के दो नदी-नालों…- भारत संपर्क| Viral: अजगर संग Selfie ले रहा था बंदा, सांप ने अचानक कर दिया अटैक; रोंगटे खड़े कर…| सभी बंधकों की रिहाई और तुरंत युद्धविराम… UNSC में भारत ने बताया गाजा पर समाधान,… – भारत संपर्क| रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने किया भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, नव निर्वाचित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| School Assembly News: PM मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर, ऐसे ही अपडेट के साथ…