Holi 2024 bank holidays: होली पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक,…- भारत संपर्क

0
Holi 2024 bank holidays: होली पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक,…- भारत संपर्क
Holi 2024 bank holidays: होली पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कामकाज

Bank Share Market Holiday

अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही उसे समय रहते निपटा लें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कल से लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, अगले हफ्ते होली है जिस कारण बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। वहीं कल परसों शनिवार रविवार होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी. बैंकों में छुट्टियों के चलते आपके काम अटक सकते हैं. होली के बाद अगले हफ्ते गुड फ्राइडे और शनिवार रविवार हैं, ऐसे में आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि अगले हफ्ते कब-कब बैंक खुलेंगे. बता दें, बैंकों के अलावा कल से आपकी कमाई पर भी असर पड़ सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि कल से तीन दिन तक शेयर बाजार भी बंद रहेंगे.

होली पर इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 22 मार्च को बिहार दिवस के चलते बिहार में बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद 23 मार्च को चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. 24 मार्च को रविवार की छुट्टी के बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 25, 26 और 27 मार्च को होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में देश में अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 29 मार्च तक बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

अगले हफ्ते 31 को भी खुलेंगे बैंक

इस महीने यानी मार्च में 31 तारीख को रविवार के दिन बैंक खुले रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है. आरबीआई के तहत आने वाले सभी बैंक इस दिन जनता के लिए खुले रहने वाले हैं. दरअसल यह मौजूदा फाइनेंशियल ईयर का अंतिम दिन है.

शेयर बाजार में कब-कब है छुट्टी?

शेयर बाजार में भी कल से लगातार तीन दिन की छुट्टी हैं. वहीं, अगले हफ्ते होली और गुड फ्राइडे के चलते बाजार बंद रहेंगे. इन दो दिनों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भी बंद रहेंगे. अगले हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ 3 दिन खुला रहेगा. 25 मार्च और 29 मार्च को शेयरों में कारोबार, वायदा बाजार और शेयरों का ट्रांसफर बंद रहेगा. इसके अलावा आप उधार लेकर कोई भी शेयर खरीद या बेच नहीं सकते. इन दो दिनों में मुद्रा बाजार में वायदा कारोबार भी बंद रहेगा. हालांकि, होली पर कमोडिटी बाजार में आधी छुट्टी रहेगी. बाजार पूरे समय बंद नहीं रहेंगे. कमोडिटी बाजार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| *206.17 लाख की लागत से बनेगा सीएम कैंप कार्यालय का भवन, सीएम मैडम ने किया…- भारत संपर्क| एक अवैध संबंध के चलते तीन-तीन महिलाओं ने कर लिया जहर सेवन,…- भारत संपर्क