होली और लॉन्ग वीकेंड ने इनकी करा दी मौज, ऐसे बढ़ा दी कमाई |…- भारत संपर्क
होली और लॉन्ग वीकेंड ने इनकी करा दी मौज, ऐसे बढ़ा दी कमाई
होली और लॉन्ग वीकेंड के चलते लोग छुट्टियों पर निकल पड़े हैं, जिसकी वजह से होटल मालिकों और ट्रेवल इंडस्ट्री वालों की मौज हो गई है. दरअसल, मार्च महीने के खत्म होते-होते लगातार 2 लंबे वीकेंड होली और गुड फ्राइडे की छुट्टियों से बड़े शहरों में होटल और हवाई किराये में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. क्लियरट्रिप के अनुसार, एक ही सप्ताह में होली और गुड फ्राइडे होने के चलते ज्यादातर लोगों ने हफ्तेभर की छुट्टी के लिए तैयारी कर रखी है. जिसका सीधा फायदा ट्रेवल और होटल इंडस्ट्री को हो रहा है. क्लियरट्रिप के मुताबिक, 2023 की समान अवधि की तुलना में घरेलू उड़ान बुकिंग में 16% की वृद्धि हुई, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 50% की वृद्धि देखी गई.
स्टेकेशन की बढ़ी डिमांड
होली और गुड फ्राइडे के लॉन्ग वीकेंड के चलते लोग गोवा, मनाली, शिमला, राजस्थान के लग्जरी होटल्स में रुकना पसंद कर रहे हैं. इस बीच इन होटल्स की डिमांड काफी बढ़ रही है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक आईटीसी राजपूताना जयपुर, आईटीसी मुगल आगरा, आईटीसी ग्रैंड गोवा और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी होटल जैसे वेलकमहोटल चैल, स्टोरी धर्मशाला और वेलकमहोटल मसूरी, उत्तराखंड में वेलकमहोटल जिम कॉर्बेट की मांग बहुत ज्यादा रही है.
330 फीसदी लोगों ने सर्च किया Airbnb
2 लॉन्ग वीकेंड के लिए Airbnb की सर्च में 330% की वृद्धि के साथ, दक्षिण गोवा मेहमानों के लिए भारत का सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभरा है. हयात होटल की चेन रोनिल गोवा होटल ने हाल ही में परिचालन शुरू किया है और पिछले सात से आठ दिनों में बुकिंग बढ़ने के साथ यह एक व्यस्त लॉन्ग वीकेंड रहा है.
इनकी भी बढ़ी डिमांड
इन सब के अलावा ट्रेवल एजेंसी थॉमस कुक ने पिछले साल की तुलना में होली में 5 गुना डिमांड और खर्च में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा, होली सोमवार को पड़ने और एक ही सप्ताह में गुड फ्राइडे होने के कारण, ग्राहकों ने एक सप्ताह की छुट्टी का लाभ उठाने के लिए तीन दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी ली है. थॉमस कुक और एसओटीसी ट्रैवल दोनों के अनुसार, उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में महानगरों से घर के करीब पहुंच टूरिस्ट डेस्टिनेशन की डिमांड में साल दर साल 25% की वृद्धि देखी गई है.