होली और VVIP प्रवास को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था — भारत संपर्क

बिलासपुर। आगामी होली पर्व एवं जिले में प्रस्तावित VVIP प्रवास के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में असामाजिक तत्वों और शांति भंग करने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम

पुलिस महानिदेशक द्वारा भी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में बीते दिन 12 मार्च 2025 को जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इसमें आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, लघु अधिनियमों एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की गई।
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
- 67 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- 17 लोगों के खिलाफ धारा 170 BNSS (151 CrPC) के तहत कार्रवाई
- 7 मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज
- 5 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
- 75 से अधिक गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की जांच
- मोटर व्हीकल एक्ट के 50 मामलों में ₹15,500 का शमन शुल्क वसूला
- शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 लोगों पर कार्रवाई
होली को लेकर पुलिस की अपील

सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर लोगों से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की गई है। पुलिस ने मुखौटे न पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह दी है।
बिलासपुर पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो।
Post Views: 5