पाकिस्तान के उमरकोट में होली का जश्न, यहीं हुआ था मुगल बादशाह अकबर का जन्म | Holi… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान के उमरकोट में होली का जश्न, यहीं हुआ था मुगल बादशाह अकबर का जन्म | Holi… – भारत संपर्क
पाकिस्तान के उमरकोट में होली का जश्न, यहीं हुआ था मुगल बादशाह अकबर का जन्म

होली का जश्न. (सांकेतिक)

होली के त्योहार को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान में भी होली इसी तरह धूम धाम से मनता है. जानकारी के मुताबिक सिंध का उमरकोट धार्मिक सद्भाव के लिए जाना जाता है, जहां मुस्लिम और हिंदू एक-दूसरे के त्योहारों में भाग लेते हैं. यहां हिंदुओं की बड़ी आबादी रहती है. यह कभी राजपूत राजाओं का गढ़ हुआ करता था.

पीपीपी नेता और सिंध के शिक्षा मंत्री सरदार शाह ने होली महोत्सव का नेतृत्व किया और उमरकोट के रामा पीर चौक पर कई हिंदू और मुस्लिम समुदायों के साथ पारंपरिक डांड्या खेला. उमरकोट में हिंदू देवता शिव का मंदिर भी है, जो पाकिस्तान का एकमात्र शिवलिंग है.

मुगल बादशाह अकबर का जन्म

दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रांत का एक छोटा सा शहर और मुगल बादशाह जलाल-उद-दीन मुहम्मद अकबर के जन्मस्थान के रूप में प्रसिद्ध है. ऐतिहासिक आंकड़ों से पता चलता है कि अकबर, जिसने भारत के सबसे शानदार राजाओं में से एक के रूप में लगभग आधी शताब्दी तक शासन किया.

ये भी पढ़ें

उमरकोट में ली थी शरण

अकबर का जन्म 23 नवंबर, 1542 को उमरकोट में हुआ था. यह उस समय की बात है जब हुमायूं ने, बिहार के तत्कालीन अफगान गवर्नर शेर खान द्वारा पराजित होने के बाद, अपनी पत्नी हमीदा बानो, सात घुड़सवारों और मुट्ठी भर अनुयायियों के साथ उमरकोट के राजपूतों के यहां शरण ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क