घर की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, जब दरवाजे और विंडो में यूज करेंगे ये गैजेट्स |… – भारत संपर्क

0
घर की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, जब दरवाजे और विंडो में यूज करेंगे ये गैजेट्स |… – भारत संपर्क
घर की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, जब दरवाजे और विंडो में यूज करेंगे ये गैजेट्स

अगर आपका घर बड़ा है और आपको लगता है कि घर में चोरों के घुसने के मल्टीपल एंट्री पाइंट्स हो सकते हैंImage Credit source: Freepik

Anti Theft Gadgets: घर की सुरक्षा आज के भागदौड़ वाली लाइफ में काफी जरूरी हो गई है. अब ज्यादातर परिवार ऐसे हैं जिसमें हसबैंड और वाइफ दोनों ही वर्किंग होते हैं और बच्चे स्कूल जाते हैं. ऐसे में पीछे से घर की देखभाल करने के लिए कोई नहीं बचता. जिसका फायदा उठाकर चोर ताले चटकार सारा माल साफ कर जाते हैं. अगर आप अपने घर को चोरों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए हम कुछ एंटी थेफ्ट गैजेट्स की जानकारी आपको दे रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके घर को सुरक्षित रखा जा सकता है.

यहां बताए गए एंटी थेफ्ट गैजेट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. इसके अलावा इन गैजेट्स को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीज सकते हैं. जहां आपको बेहतरीन ऑफर मिल सकता है. इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट से आप इन गैजेट्स को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

क्यों जरूरी हैं इस तरह के गैजेट्स ?

ये भी पढ़ें

जैसे हम लोग स्मार्ट होते जा रहे हैं, उतनी ही तेजी से आजकल के चोर भी स्मार्ट बनते जा रहे हैं. ताले चाहे कितने ही महंगे और बड़े क्यों ना हों, चोर उसकी काट निकाल ही लेते हैं. लेकिन एडवांस्ड एंटी-थेफ्ट डिवाइसेस की काट ढूंढना आज भी किसी आम चोर के लिए टेढ़ी खीर ही होती है. आमतौर पर ऐसा भी देखा गया है कि अगर किसी घर में एंटी-थेफ्ट गैजेट्स का इस्तेमाल होता है, तो उस घर में चोरी-डकैती सेंधमारी जैसे अपराध के केस बहुत कम सामने आते हैं. अगर अपराध होता भी है तो पुलिस को इन गैजेट की मदद से अपराध को जल्द सुलझाने में मदद भी मिलती है. तो ऐसे में अगर आपके घर में एंटी-थेफ्ट गैजेट्स इंस्टाल्ड हैं तो चोर आपके घर से थोड़ा दूर ही रहेंगे.

स्मार्ट डोरबेल

स्मार्ट डोरबेल दिखने में तो किसी आम डोरबेल जैसी ही दिखती है, लेकिन इसमें CCTV कैमरा और मोशन सेंसर्स भी होते हैं, जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने से अपने स्मार्टफोन पर ही किसी भी डोरबेल बजाने वाले को देख सकते हैं और उससे बात कर सकते हैं. कुछ स्मार्ट डोरबेल के मॉडल्स में तो आपको फैसियल रिकगनिशन टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है. अपने घर में स्मार्ट डोरबेल लगाने का फायदा यह भी है कि आप अपने घर आने वाले डिलीवरी बॉय्स, काम करने वाले लोग और घर के आस- पास घूम-फिर रहे लोगों पर कहीं से भी नजर रख सकते हैं. बाजार में आपको स्मार्ट डोरबेल 3,000 से 20,000 रुपए की प्राइस रेंज में मिल जाएगी.

स्मार्ट लॉक्स

स्मार्ट लॉक्स किसी आम ताले के ठीक उलट बगैर चाबी के आते हैं. इनमें चाबी की जगह होता है पासवर्ड या फिर RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) या फिर कई मॉडल्स तो फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं, जिससे आपके परिवार के अलावा और कोई घर का ताला खोल ही नहीं सकता. स्मार्ट लॉक्स में चाबी नहीं होती, लिहाजा चाबी खोने का भी डर नहीं होता. इसके साथ ही स्मार्ट लॉक्स को स्मार्टफोन के अंदर इंस्टाल्ड एप की मदद से भी एक्सेस किया जा सकता है. स्मार्टफोन एप की मदद से आप टेम्परेरी एक्सेस कोड्स भी जेनरेट कर सकते हैं, जो मेहमानों और घर में काम करने वाले स्टॉफ को भी दिया जा सकता है. स्मार्ट लॉक्स में ये सुविधा भी होती है कि आप इनकी एक्टिविटी लॉग्स को भी ट्रैक कर सकते हैं, यानी ताला कब खुला, किसने खोला, किस तरह खोला, ये सारा डेटा आप अपने फोन पर ही चेक कर सकते हैं. स्मार्ट लॉक्स की कीमत 5,000 से 30,000 रुपए के बीच रहती है.

विंडो सेंसर

अगर आपका घर बड़ा है और आपको लगता है कि घर में चोरों के घुसने के मल्टीपल एंट्री पाइंट्स हो सकते हैं तो घर की सभी खिड़कियों में विंडो सेंसर जरूर लगवा लें. विंडो सेंसर साइज में बेहद छोटे होते हैं और इन्हें आपके घर की खिड़कियों में लगा दिया जाता है. ये सेंसर खिड़की के टूटने, गलत तरीके से खोले जाने या फिर जोर-जबरदस्ती से खोलने की कोशिश करने पर आपके स्मार्टफोन में चुपचाप से अलर्ट भेज देते हैं. विंडो सेंसर्स आपके घर की सुरक्षा में एक एक्स्ट्रा लेयर की तरह काम करता है और ये स्मार्ट लॉक्स, स्मार्ट डोरबेल, CCTV कैमरों की तरह सामने से नहीं दिखता, बल्कि छुपकर आपके घर को सुरक्षित रखता है. तो ऐसे में विंडो सेंसर कई मामलों में ज्यादा कारगर भी सिद्ध होते हैं. बाजार में विंडो सेंसर आपको 2,000 से 10,000 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: बाइक पर गांजा की तस्करी, 80 हजार के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 18: श्रद्धा कपूर के घर की ये बड़ी एक्ट्रेस बनेंगी सलमान खान के शो का… – भारत संपर्क| *WATCH VIDEO:- मवेशियों से परेशान किसान सड़क में उतरे,खेतो में ख़डी फ़सल को…- भारत संपर्क| ऋषभ पंत कर देते शुभमन गिल का बड़ा नुकसान, चेन्नई टेस्ट में बचने के लिए करना… – भारत संपर्क| MP: PUBG खेलने से माता-पिता ने रोका, बच्चे ने खा लिया जहर, मौत – भारत संपर्क