ऑनर किलिंग: WhatsApp चैट देखकर आपे से बाहर हुआ भाई, बहन को 25 बार चाकू से…
सूफियाना (फाइल फोटो)
बिहार के मोतीहारी में सिगरहिया गांव के सूफियाना खातून हत्याकांड का खुलासा हो गया है. सूफियाना की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके सगे भाई ने किया था. आरोपी भाई ने वारदात को कबूल कर लिया है. कहा कि गांव के ही कुछ लड़कों के साथ उसकी बहन का अफेयर चल रहा था. उसने बहन को खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो अपने फूफेरे भाई के साथ मिलकर उसका किस्सा ही खत्म कर दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया है, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यह वारदात 7 जून 2024 का है. उस दिन पुलिस ने सिगरहिया गांव के सरेह से सूफियाना खातून का शव बरामद किया था. पुलिस ने ग्रामीणों से शव का शिनाख्त किया और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल से कई बार खोजी कुत्ते को छोड़ा, लेकिन हर बार वह सूफियाना के घर के बाहर ही आकर रूक जाता था.
भाई रिजवान पर आया शक
इससे पुलिस को संदेह हुआ और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से मामले की जांच आगे बढ़ाई. इसमें पूरा शक सूफियाना के भाई रिजवान पर आ गया. इसके बाद पुलिस ने रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो रिजवान ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने थोड़ी सी सख्ती की तो उसने ना केवल वारदात को कबूल लिया, बल्कि अपने साथी फूफेरे भाई आजाद का भी नाम बता दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया है.
ये भी पढ़ें
कई लड़कों के साथ मिले थे वाट्सऐप चैट
रिजवान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी बहन सूफियाना गांव के ही कुछ लड़कों से अफेयर चल रहा था. इसकी वजह से परिवार की बदनामी हो रही थी. कहा कि उसकी बहन ऐसे ही लड़कों के वाट्सऐप ग्रुप में थी. उसके मोबाइल में कई आपत्तिजनक वाट्सऐप चैट भी मिले. इसके बाद उसने बहन को खूब समझाया भी, लेकिन वह नहीं मानी. आखिर में उसने बहन की हत्या की प्लानिंग की और इसमें अपने फुफेरे भाई आजाद को शामिल कर लिया.
पुलिस ने भेजा जेल
फुल प्रूफ योजना तैयार होने के बाद 7 जून 2024 की रात में बहन से बहन को घर से दूर बुलाया और 25 बार चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी. यहीं नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने कपड़े बाग में छिपाकर घर आया और खुद ही बहन को ढूंढने का नाटक भी किया.उसने पुलिस को बताया कि यह वारदात उसने लोक लाज बचाने के लिए किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.