*उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क

0
*उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क

कोतबा,जशपुरनगर:-स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत कोतबा को मध्यम श्रेणी अर्थात 20 हजार जनसंख्या वाले शहरों में स्वच्छता के मामले में जशपुरनगर में पांचवे और पूरे देश भर में 64 वीं रैंकिंग के आधार पर मिले ‘स्टेट मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड’ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए.सफाईकर्मियों व स्वछता दीदियों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन नगर के एसएलआरएम सेंटर में किया गया.इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित अन्य पार्षद गण भी मौजूद रहे.यह आयोजन नगर की पहली भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सुनील शर्मा के द्वारा आयोजित की गई थी.
इस दौरान स्वछता दीदियों को वस्त्र और नगर के सफाई कर्मियों को नगद पुरुस्कार देकर ससम्मान किया गया.इस दौरान उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा ने कहा ने कि यह पुरस्कार नगर की जागरूक जनता, कर्मठ सफाई कर्मचारियों और नगर पंचायत की समर्पित टीम के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

आगे श्रीमती शर्मा ने पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के पश्चात जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार यह दर्शाता है कि अब हमारी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में जनता जागरूक होकर इसका परिपालन कर रही है.जिसके कारण हमें इस अभियान में सफलता हासिल हुई है.उन्होंने आगे कहा कि अब हमें देश के अन्य शहरों की तुलना में बढ़ चढ़कर इस अभियान से जुड़ना है.और लोगों को इस अभियान से जागरूक करना है.ताकि देश के टॉप 10 में हमारे नगर का नाम रोशन हो।

उन्होंने कहा ने कि यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जनता की भागीदारी और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ को स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार मिल रही मान्यता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।

उपाध्यक्ष ने कहा, ‘हमारे लिए यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है — स्वच्छ, सुंदर और टिकाऊ शहर की दिशा में लगातार काम करते रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री के इस जिले के नगर पंचायत कोतबा को स्वच्छता के नक्शे पर और ऊपर ले जाना हमारा संकल्प है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं…बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी टीम इं… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- ग्राहक सेवा केंद्र में हुए लूट व गोली कांड का…- भारत संपर्क| सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी तो मैं चला गया… मुख्यमंत्री से मुलाका… – भारत संपर्क| SIR के विरोध में काले कपड़े में पहुंचे विपक्ष के नेता, लेकिन सफेद कुर्ते…| नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया डेंगू संक्रमण चिन्हांकित वार्ड का… – भारत संपर्क न्यूज़ …