कानपुर में भीषण हादसा, गाड़ियों के टकराने से कई लोगों की मौत – भारत संपर्क

0
कानपुर में भीषण हादसा, गाड़ियों के टकराने से कई लोगों की मौत – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार की देर शाम भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई है. इसमें कई लोगों की मौत की खबर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मामला कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद का है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल थे. बताया जा रहा है कि इनमें भी कुछ लोगों की मौत हुई है.
घाटमपुर थाना प्रभारी के मुताबिक सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि यह हादसा एक ब्रिजा कार के साथ पिकअप और दो ट्रकों के टकराने की वजह से हुआ है. उन्होंने बताया कि इस घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. पुलिस ने हादसे की वजह धुंध बताई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धुंध तो था ही, सामने से आ रहे पिकअप की हेडलाइट के सामने कार चालक की आंखे चौंधिया गई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है.
खबर अपडेट हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क| Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क