कानपुर में भीषण हादसा, गाड़ियों के टकराने से कई लोगों की मौत – भारत संपर्क

0
कानपुर में भीषण हादसा, गाड़ियों के टकराने से कई लोगों की मौत – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार की देर शाम भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई है. इसमें कई लोगों की मौत की खबर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मामला कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद का है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल थे. बताया जा रहा है कि इनमें भी कुछ लोगों की मौत हुई है.
घाटमपुर थाना प्रभारी के मुताबिक सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि यह हादसा एक ब्रिजा कार के साथ पिकअप और दो ट्रकों के टकराने की वजह से हुआ है. उन्होंने बताया कि इस घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. पुलिस ने हादसे की वजह धुंध बताई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धुंध तो था ही, सामने से आ रहे पिकअप की हेडलाइट के सामने कार चालक की आंखे चौंधिया गई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है.
खबर अपडेट हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| इससे अच्छा पागलखाने…सलमान खान के बिग बॉस का मिला ऑफर, कुणाल कामरा ने दिया ये… – भारत संपर्क| *स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोकड़ा में प्रवेश प्रारंभ, शिक्षक…- भारत संपर्क| बचपन में ऐसे दिखते थे Anant Ambani, उनकी पूर्व नैनी ने शेयर की ये Rare Photo| DRDO Apprentice Recruitment 2025: डीआरडीओ में निकली अप्रेंटिस की भर्ती, आज से…