कानपुर में भीषण हादसा, गाड़ियों के टकराने से कई लोगों की मौत – भारत संपर्क

0
कानपुर में भीषण हादसा, गाड़ियों के टकराने से कई लोगों की मौत – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार की देर शाम भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई है. इसमें कई लोगों की मौत की खबर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मामला कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद का है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल थे. बताया जा रहा है कि इनमें भी कुछ लोगों की मौत हुई है.
घाटमपुर थाना प्रभारी के मुताबिक सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि यह हादसा एक ब्रिजा कार के साथ पिकअप और दो ट्रकों के टकराने की वजह से हुआ है. उन्होंने बताया कि इस घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. पुलिस ने हादसे की वजह धुंध बताई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धुंध तो था ही, सामने से आ रहे पिकअप की हेडलाइट के सामने कार चालक की आंखे चौंधिया गई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है.
खबर अपडेट हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वर्ष के पहले दिन रतनपुर के सीएमओ ने किया पदभार ग्रहण — भारत संपर्क| नए साल पर लोगों ने खरीदे कंडोम, अंगूर और Ice Cubes, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चखने का… – भारत संपर्क| बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने लिया बदला, प्राइवेट पार्ट काट उतारा मौत के घाट… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से मिली 250 करोड़ की प्रोत्साहन राशि – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुजारा को खिलाना चाहते थे गंभीर, लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बनी बात, सेलेक्… – भारत संपर्क