कानपुर में भीषण हादसा, गाड़ियों के टकराने से कई लोगों की मौत – भारत संपर्क

0
कानपुर में भीषण हादसा, गाड़ियों के टकराने से कई लोगों की मौत – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार की देर शाम भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई है. इसमें कई लोगों की मौत की खबर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मामला कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद का है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल थे. बताया जा रहा है कि इनमें भी कुछ लोगों की मौत हुई है.
घाटमपुर थाना प्रभारी के मुताबिक सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि यह हादसा एक ब्रिजा कार के साथ पिकअप और दो ट्रकों के टकराने की वजह से हुआ है. उन्होंने बताया कि इस घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. पुलिस ने हादसे की वजह धुंध बताई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धुंध तो था ही, सामने से आ रहे पिकअप की हेडलाइट के सामने कार चालक की आंखे चौंधिया गई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है.
खबर अपडेट हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क