बिहार: खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, बरातियों से भरी कार ने ट्रैक्टर को मारी…
![बिहार: खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, बरातियों से भरी कार ने ट्रैक्टर को मारी… बिहार: खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, बरातियों से भरी कार ने ट्रैक्टर को मारी…](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2024/03/raod-accident-1024x576.jpg?v=1710736213)
![बिहार: खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, बरातियों से भरी कार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर; 8 की मौत बिहार: खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, बरातियों से भरी कार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर; 8 की मौत](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2024/03/raod-accident.jpg?w=1280)
सांकेतिक तस्वीर
बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी तेज रफ्तार एसयूवी कार ने ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. साथ ही 1 शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. घटना स्थल पर पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. पुलिस ने बताया कि ये सड़क हादसा तड़के 3 बजे के आसपास हुआ है. खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके के विद्यारतन पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार एसयूवी कार ट्रैक्टर में जा घुसी.
3 बच्चों समेत 8 की मौत
एसयूवी कार में बाराती सवार थे. कार ने ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी. दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर शव बिखर गए और कई यात्री घायल हो गए. साथ ही पुलिस ने कहा कि तीन बच्चों समेत 7 बारातियों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक कि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हैं.
ट्रैक्टर से टकरा कर खाईं में गिरी एसयूवी कार
पुलिस ने कहा कि घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है. बारात जिले के चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर गांव से लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में एनएच 31 पर एसयूवी कार सीमेंट से लदे ट्रैक्टर से टकरा कर खाईं में गिर गई.
मृतकों की अभी नहीं हुई पहचान
स्थानीय लोगों ने बताया कि परबत्ता प्रखंड के बिठला गांव के रहने वाले सौरव कुमार की बीती रात शादी हुई. बारात विठला गांव से लौट रही थी. इसी दौरान बारात हादसे का शिकार हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घायलों में कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह और एक अज्ञात शामिल है, जबकि मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है.
(रिपोर्ट- सत्यम/खगड़िया)