आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, शादी से लौ… – भारत संपर्क

0
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, शादी से लौ… – भारत संपर्क

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया. इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर्स लखनऊ से लौट रहे थे, तभी बुधवार को तड़के 3 बजे के करीब तेज स्कार्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई. इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई और इतना बड़ा हादसा हो गया.
हादसा इतना भीषण था कि मौके पर सभी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी डॉक्टर्स सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की स्टडी कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे के आसपास कंट्रोल रुम पर हादसे की सूचना मिली थी.
शादी से लौट रहे थे सभी डॉक्टर्स
सड़क हादसे में मौत का शिकार बने पांचो डॉक्टर्स की पहचान डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार और डॉ. नरदेव के रूप में हुई है. सभी लखनऊ से किसी शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान डॉक्टरों की कार एक्सप्रेस वे पर बीच के डिवाइडर को तोड़ दूसरी तरफ जा पहुंची और तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई.
हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ. स्कार्पियो का नंबर 80 HB 0703 है, जबकि जिस ट्रक की चपेट में कार आई. उसका नंबर RJ 09 CD 3455 है. इस भीषण हादसे का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. सीएम योगी ने मृतकों के पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुख जाहिर किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| Flipkart Sale इस दिन से होगी शुरू, सस्ते iPhone, स्मार्टवॉच और फोन खरीदने की अभी… – भारत संपर्क