सच्ची घटना पर आधारित फिल्म दंतेला में हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा…- भारत संपर्क

0

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म दंतेला में हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा का दिखेगा अद्वितीय संगम, 29 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

कोरबा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक ऐतिहासिक कदम रखते हुए, पहली बार एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म दंतेला बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा का अद्वितीय संगम है, डॉ. शांतनु पाटनवार ने निर्देशन किया है। फिल्म के लीड एक्टर एवरग्रीन विशाल ने प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म की कहानी बालरामपुर ज़िले के चरचरी गांव की है, जो बीहड़ जंगलों के बीच बसा है। यहां आज भी लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इसी सच्चाई से जुड़ी घटनाओं को रोमांच, डर और हास्य के साथ बड़े पर्दे पर पेश किया गया है। फिल्म में वे भैरू के दमदार किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का गाना काली आवत पहले ही दर्शकों के दिलों को जीत चुका है, वहीं हाल ही में रिलीज हुआ कटिली नचइया गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचा रहा है। अनिल सिन्हा ने अपने किरदार में 7 अलग-अलग अंदाज की कॉमेडी लेकर आए हैं, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देंगे। अमन सागर का अनुभवी और दमदार अभिनय कहानी को और गहराई देता है। वहीं, डॉ. राज दिवान फिल्म के लीड विलेन के रूप में नज़र आएंगे, जिनका खौंखार रूप दर्शकों को रोमांचित और सिहरन से भर देगा। यह छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म है जिसे डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर बनाया है। इस टीम में निर्देशक डॉ. शांतनु पाटनवार, अभिनेता डॉ. राज दिवान, डॉ. कार्तिक सोनी, डॉ. प्रवीन मित्तल, डॉ. सुरेश प्रभाकर, डॉ. इशी मंद्रीक, सुनील कुमार साहू और अन्य शामिल हैं। फिल्म के लीड कास्ट में एवरग्रीन विशाल, राया डिंगोरिया, ज्योत्सना ताम्रकार, डॉ. राज दिवान, अमन सागर, अनिल सिन्हा, वीना सेंद्रे, डॉ. कार्तिक सोनी और सत्येश शर्मा है। टीम का कहना है कि यह फिल्म न केवल डर और हंसी का अनोखा अनुभव देगी, बल्कि दर्शकों को एक सच्चे सामाजिक मुद्दे पर सोचने के लिए भी मजबूर करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोंटाना में बड़ा हादसा, कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, रेस्क्यू जारी – भारत संपर्क| Vidya Balan Debut: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी थीं विद्या बालन, मां… – भारत संपर्क| 4 छक्के-4 चौके और तूफानी स्ट्राइक रेट, 77 दिनों बाद उतरे मनीष पांडे ने दिला… – भारत संपर्क| बिलासपुर में लगातार दूसरे दिन अवैध धर्मांतरण का भंडाफोड़,…- भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counseling: नीट यूजी की काउंसलिंंग शुरू नहीं होने से छात्र नाराज,…