गाजा पट्टी से बंधक का शव बरामद…बहन ने हत्या के लिए इजराइली सेना को बताया जिम्मेदार… – भारत संपर्क

0
गाजा पट्टी से बंधक का शव बरामद…बहन ने हत्या के लिए इजराइली सेना को बताया जिम्मेदार… – भारत संपर्क
गाजा पट्टी से बंधक का शव बरामद...बहन ने हत्या के लिए इजराइली सेना को बताया जिम्मेदार

गाजा से बंधक का शव बरामद

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को 6 महीने हो चुके है. इन पांच महीनों में दोनों ही तरफ से हजारों लोग मारे गए. इधर हमास के खात्मे की कसम खाए इजारइल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. गाजा में इजराइली हमले से तबाही मची हुई है. स्कूलों से लेकर अस्पतालों तक इजराइली सेना हमले कर रही है. इस बीच इजराइली सेना ने दावा किया है उसने इजराइली नागरिक का शव बरामद किया है जिसे हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को बंधक बना लिया था.

बीते शनिवार को इजराइली सेना ने कहा कि हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी में इजराइली नागरिक को गाजा पट्टी में बंधक बनाकर रखा गया था जिसकी हत्या कर दी गई. नागरिक का नाम एलाद काटजिर बताया जा रहा है. इसके साथ ही बरामद बंधकों के शवों की संख्या 12 हो गई है. वहीं मृतक की बहन कार्मिट पाल्टी ने इस हत्या के लिए इजराइली सेना को दोषी ठहराया है.

ये भी पढ़ें

‘भाई की हत्या के लिए इजराइली नेतृत्व जिम्मेदार’

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि एलाद काटजिर का घर से अपहरण किया गया था. इजराइली सेना पर गुस्सा जाहिर करते हुए कार्मिट ने कहा कि अगर इजराइली अधिकारी नए संघर्ष विराम समझौते पर सहमत होते तो उनके आई की जान बच जाती और वो जिंदा लौट आता. इसके साथ ही उन्होंने इजराइली नेतृत्व पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमारा नेतृत्व कायर है और राजनीतिक विचार से प्रेरित है. यही वजह है कि अभी तक संघर्ष विराम को लेकर डील नहीं हो पाई. इसके साथ ही कार्मिट ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर भी निशाना साधा.

मां और बेटे को बनाया गया था बंधक

बताया जा रहा है कि 47 साल के काटजिर को उसकी मां के साथ बंधक बना लिया गया था. वहीं बीते दिनों एक सप्ताह के संघर्ष विराम के दौरान काटजिर की मां को रिहा कर दिया गया था. सेना के मुताबिक काटजिर के पिता की भी किबुत्ज में हमले के दौरान मौत हो गई थी. सेना ने ये भी दावा किया कि काटजिर की हत्या जनवरी में कर दी गई थी. इसके बाद उसे दफना दिया गया था. मामले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना ने जमीन को खोद कर शव को बाहर निकाला.

इजराइली हमलों में अबतक 33,137 लोगों की मौत

आपको बता दें कि इजराइली हमलों से गाजा में तबाही मची हुई है. अब तक इजराइली हमले में 33,137 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. इस तबाही को देखकर अरब और अमेरिका समेत कई देश युद्धविराम कराने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद थी कि काहिरा में युद्ध विराम समझौते पर सहमति बन जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पिछले साल नवंबर में हुए एक सप्ताह के संघर्ष विराम के दौरान दोनों ही तरफ से इजराइल और फिलिस्तीन बंधकों को रिहा किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…